वरूण धवन ने आधुनिक प्रॉपर्टी और आगामी फिल्म बेबी जॉन के ट्रेलर का अनावरण किया
जयपुर। देश के पहले इंटरनेशनल सिनेमा प्रदर्शक सिनेपोलिस इंडिया ने जयपुर मेें राजस्थान के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स की भव्य ओपनिंग की, जो प्रतिष्ठित ज्वैल ऑफ इंडिया मॉल में स्थित है। लॉन्च का यह आयोजन बॉलीवुड के सुपरस्टार वरूण धवन की मौजूदगी के साथ बेहद खास हो गया, जिन्होंने मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया और साथ ही अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म बेबी जॉन के ट्रेलर का भी अनावरण किया।
इस उपलब्धि के साथ भारत में सिनेपोलिस के स्क्रीन्स की कुल संख्या 461 पर पहुंच गई है, और कंपनी ने सिनेमा एक्ज़हीबिशन उद्योग में अपनी अग्रणी स्थिति को बेहद मजबूत बना लिया है। 7 स्क्रीन का यह मल्टीप्लेक्स में 1418 सीटिंग क्षमता है, जो दर्शकों को फिल्म देखने का आधुनिक अनुभव प्रदान करती है।
लॉन्च के अवसर पर देवांग संपत, मैनेजिंग डायरेक्टर, सिनेपोलिस इंडिया ने कहा, ‘‘जयपुर में राजस्थान के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह प्रॉपर्टी आधुनिक एवं प्रीमियम सुविधाओं के साथ सिनेमा का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमें उम्मीद है कि हम जयपुर की वाइब्रेन्ट कम्युनिटी के लिए एंटरटेनमेन्ट की परिभाषा को पूरी तरह से बदल देंगे और शहर का लैण्डमार्क बन जाएंगे।’’
प्रशांत सिंह, एजीएम, ज्वैल ऑफ इंडिया एवं हॉरिज़न टॉवर्स ने इस साझेदारी पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम इस आइकोनिक प्रॉपर्टी में सिनेपोलिस का लॉन्च कर रहे हैं। ज्वैल ऑफ इंडिया मॉल लाईफस्टाइल और एंटरटेनमेन्ट का वन स्टॉप गंतव्य बन गया है। सिनेपोलिस की विश्वस्तरीय सुविधाएं वाइब्रेन्ट एवं इंटीग्रेटेड अरबन स्पेस बनाने के हमारे दृष्टिकोण से मेल खाती हैं। हम सरकार के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस उपलब्धि को साकार करने के लिए सहयोग प्रदान किया है।’’
सिनेपोलिस इंडिया सिनेमा के इनोवेशन्स के साथ दर्शकों को लुभाना जारी रखे हुए है, जिसमें सिनेपोलिस वीआईपी लक्ज़री ऑडिटोरियम और बच्चों के लिए डिज़ाइन किए गए सिनेपोलिस जुनियर स्क्रीन शामिल हैं। जयपुर का मल्टीप्लेक्स उपभोक्ताओं के संतोष एवं सिनेमा के अनुभव को बदलने में नए बेंचमार्क स्थापित करने का एक और बेहतरीन उदाहरण है।
राजस्थान के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स की ओपनिंग के साथ सिनेपोलिस ने भारत में अपने विस्तार तथा देश में दर्शकों को विश्वस्तरीय एंटरटेनमेन्ट उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को और मजबूत बना लिया है।