भारत की अग्रणी एनर्जी सोल्युशन्स कंपनी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने युटिलिटी-स्केल ऐप्लीकेशन्स के लिए अपनी नई प्रोडक्ट रेंज NXI A3350-HV (350 kW) और NXI A3250-HV (250 kW) 800 V AC का लॉन्च किया है। ये आधुनिक इन्वर्टर देश भर के कारोबारों को भरोसेमंद एवं प्रभावी युटिलिटी स्केल सोलर पावर उपलब्ध कराने के डिज़ाइन किए गए हैं, जो हरित ऊर्जा को अपनाने की देश की यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
नवीकरणीय उर्जा स्रोतों की बढ़ती पहुंच के साथ भारत का पावर ग्रिड बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। हालांकि इस बदलाव में कई तकनीकी और कमर्शियल चुनौतियां हैं जैसे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव, हार्मोनिक विकृतियां, ट्रांसमिशन के दौरान होने वाला नुकसान और अनुपयुक्त या कम उपयोग की जाने वाली असेट्स। जैसे-जैसे देश हरित ऊर्जा के भविष्य की ओर बढ़ रहा है, आधुनिक ग्रिड टाई-समाधानों की मांग भी बढ़ रही है, जो इन सभी चुनौतियों को दक्षता के साथ प्रबंधित कर सकें।
ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ की सीईओ एवं एमडी प्रीति बजाज ने कहा, ‘‘भारत में पावर इकोसिस्टम की बात करें तो यह तेज़ी से बदलाव के दौर से गुज़र रहा है, देश हरित एवं अधिक स्थायी ऊर्जा भविष्य की ओर अग्रसर है। ऐसे में ल्यूमिनस NXI A3350-HV एवं NXI A3250-HV इन्वर्टर जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ इस बदलाव का नेतृत्व करते हुए सुनिश्चित कर रही है कि यह विकास सभी हितधारकों के लिए समावेशी एवं आर्थिक रूप से व्यवहारिक हो। हम ग्रिड की सभी मुश्किलों को हल करने के लिए प्रयासरत हैं फिर चाहे ट्रांसमिशन के दौरान होने वाला नुकसान हो या ऊर्जा की लागत। हमारा उद्देश्य भारत को ऊर्जा की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना और स्थायी विकास में योगदान देकर देश आर्थिक रीढ़ को मजबूत बनाना है।’
पेश करते हैं NXI-A सीरीज़ः उत्कृष्टता के लिए निर्मित
ग्रिड-टाई इन्वर्टर की NXI-A सीरीज़ भारत में पावर की बदलती मांग को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। इसके विशेष फीचर्स हैं:
- वॉल-माउंटेड, कॉम्पैक्ट डिज़ाइन- जिससे जगह की बचत होती है और इंस्टॉलेशन आसान होजाता है।
- IP66 & C5-M (जंग-रोधी) सर्टिफाइड निर्माण जो भारत की बाहरी वातावरण में इसे अधिक टिकाऊ बनाता है।
- चरम मौसम (-30 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस तक) को झेलने की क्षमता, जिसके चलते यह बिना रूकावट बेहतरीन परफोर्मेन्स देती है।
- आईईसी मानकों द्वारा गुणवत्ता एवं सुरक्षा के लिए सर्टिफाईड, जो विश्वस्तरीय अनुपालन के साथ भरोसे को भी सुनिश्चित करता है।
- 10 साल की स्टैण्डर्ड कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी, जो इसे मार्केट में सबसे अलग बनाती है।
सबसे शानदार परफोर्मेन्स- हर बार
NXI-A सीरीज़ अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ पावर कन्वर्ज़न टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसकी खासियत हैः
- 99 फीसदी दक्षताः ये इन्वर्टर 99 फीसदी से अधिक दक्षता देते हैं। अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ पावर कन्वर्ज़न के साथ सुनिश्चित करते हैं कि उपभोक्ता को उनके सोलर पैनल का सबसे ज़्यादा फायदा मिले।
- लगातार- ज़्यादा आउटपुट के लिए शानदार थर्मल एवं इलेक्ट्रिकल परफोर्मेन्स
- उच्च क्षमता वाले सोलर पैनल- टॉपकॉन एवं मोनोक्रिस्टलाईन पैनल- के अनुकूल
स्मार्ट कनेक्टिविटी
इंटेलीजेन्ट मॉनिटरिंग सिस्टम से युक्त NXI-A सीरीज़ की विशेषताएं:
- रियल टाईम एलर्टः रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम पर इंस्टेंट नोटिफिकेशन किसी भी परेशानी को तुरंत हल करने में मदद करता है। जैसे धूप न होने पर पैनल जनरेशन में कमी। यह विविध या छायादार पीवी स्थितियों में भी ऊर्जा के उत्पादन को अधिकतम करता है, अति-उत्पादन की संभावना कम करता है और ग्रिड का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।
- पैनल परफोर्मेन्स के डायग्नॉस्टिक फीचर्सः स्मार्ट फीचर्स सोलर पैनल परफोर्मेन्स के ऑटोमेटिक डायग्नॉस्टिक्स द्वारा सुनिश्चित करते हैं कि सिस्टम हमेशा अच्छी तरह चलता रहे।
नई रेंज पर बात करते हुए अमित शुक्ला, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं बिज़नेस हैड, एनर्जी सोल्युशन्स, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘युटिलिटी ग्रेड स्ट्रिंग इन्वर्टर की हमारी NXI-A सीरीज़ भारत में ऊर्जा की बदलती मांग को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 99 फीसदी से अधिक दक्षता तथा आधुनिक फीचर्स जैसे एमपीपीटी, लो टोटल हॉर्मोनिक डिस्टोर्शन, सशक्त ग्रिड सपोर्ट के साथ ये इन्वर्टर पावर की गुणवत्ता बढ़ाते हैं, अधिक मात्रा में पावर उत्पन्न करते हैं और ग्रिड की स्थिरता बढ़ाने में मदद करते हैं। 800 वोल्ट के डीसी आर्कीटेक्चर तथा स्मार्ट फीचर्स जैसे रिमोट मॉनिटरिंग, फॉल्ट राईड-थ्रू के माध्यम से हम डिस्कोम्स एवं आईपीपी को ऐसे समाधान उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो न सिर्फ तकनीकी एवं परिचालन की दृष्टि से बेहतरीन हों बल्कि आर्थिक रूप से व्यवहारिक भी हों।
इन युटिलिटी स्ट्रिंग इन्वर्टर्स का 800 वोल्ट एसी आर्कीटेक्चर इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह एचवी सिस्टम के साथ कनेक्ट होकर तथा ट्रांसमिशन में होने वाले नुकसान को कम कर नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के इंटीग्रेशन को आसान बना देता है। इन प्रोडक्ट्स का लॉन्च पीएम कुसुम योजना एवं विभिन्न ग्रुप कैप्टिव और ओपन एक्सेस पावर परियोजनाओं के तहत युटिलिटीज़ स्केल प्रोजेक्ट्स में ल्युमिनस सोलर की विशेषज्ञता की पुष्टि करता है। कंपनी एग्रीवोल्टिक्स एवं फ्लोटिंग पावर परियोजनाओं के उभरते सेगमेन्ट को भी अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है।
ल्यूमिनस हार्डवेयर इकोसिस्टम (पैनल्स, बैटरी एवं इन्वर्टर), सोलर टेक्नोलॉजी (ऑन ग्रिड, ऑफ ग्रिड एंव हाइब्रिड), रिमोट मॉनिटरिंग तथा प्रोजेक्ट इंस्टॉलेशन से लेकर इंस्टॉलेशन के बाद तक हर चरण में विशेषज्ञता के साथ आधुनिक समाधान लेकर आती है।
देश भर में फुटप्रिन्ट और दशकों के अनुभव के साथ ल्यूमिनस, सोलर सोल्यूशन्स के लिए भरोसेमंद पार्टनर बन चुकी है। देश भर में कंपनी के 2000 से अधिक प्रशिक्षित सोलर विशेषज्ञ, 350 से अधिक सर्विस सेंटर और 6000 से अधिक तहसीलों में कवरेज, गांवों एवं शहरों में सुलभता को सुनिश्चित कर रहे हैं।