Home बिजनेस रतुल पुरी ने UPPCL से 425MWp परियोजना जीत के साथ हिंदुस्तान पावर...

रतुल पुरी ने UPPCL से 425MWp परियोजना जीत के साथ हिंदुस्तान पावर के नवीकरणीय ऊर्जा अभियान को दी गति

79 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, 3 अप्रैल 2025 – रतुल पुरी की कम्पनी हिंदुस्तान पावर को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से 425MWp सौर ऊर्जा की क्षमता वाला प्रोजेक्ट जीता है। यह परियोजना UPPCL के 2,000 MWac ग्रिड-कनेक्टेड सौर पीवी बिजली खरीद योजना का हिस्सा है। हिंदुस्तान पावर की यह रणनीतिक जीत कंपनी के 2028 तक 5 GW नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो हासिल करने के महत्वाकांक्षी उद्देश्य के अनुरूप है।

पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी ई-रिवर्स नीलामी के बाद UPPCL द्वारा लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) जारी किया गया। यह परियोजना STU – UP सबस्टेशन पर डिलीवरी पॉइंट के साथ UPPCL को बिजली की आपूर्ति करेगी।

पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) के अनुसार, UPPCL 25 साल की अवधि में एक निश्चित टैरिफ पर इस सौर परियोजना से बिजली खरीदेगा। पीपीए पर हस्ताक्षर की तारीख से 24 महीने के भीतर इस परियोजना चालू हो जाने की उम्मीद है।

हिंदुस्तान पावर के चेयरमैन श्री रतुल पुरी ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा: “यह जीत 2028 तक हमारे 5 GW अक्षय ऊर्जा लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमें उत्तर प्रदेश में सस्टेनेबल ऊर्जा समाधानों की बढ़ती मांग में योगदान देने पर गर्व है तथा हम एक और विश्व स्तरीय सौर परियोजना का निर्माण करने के लिए तत्पर हैं।”

हिंदुस्तान पावर भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यह नई 425 MWp सौर परियोजना तेजी से बढ़ते सौर ऊर्जा बाजार में कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करते हुए देश के हरित भविष्य की ओर ट्रांज़िशन में योगदान देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here