
मानवता, नवाचार और प्रेरणा के लिए मिला गैल्वनाइज़र अवॉर्ड 2025
दिव्य राष्ट्र, जयपुर, 14 नवम्बर। मानवता, नवाचार और प्रेरणा को सम्मान देने के उद्देश्य से मंगलवार को ‘गैल्वनाइज़र अवॉर्ड समारोह’ 2025 का आयोजन जयपुर में झालाना स्थित आरआईसी सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक, गोपाल शर्मा और पूर्व न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय, जे. के. रांका तथा प्रो. (डॉ.) शुभा शर्मा, डॉ. डेजी शर्मा, झामन टेकचंदानी, नवीन अग्रवाल तथा शुचि कालरा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से रेनू जिंदल (संस्थापक, शक्ति सूत्र), शिवानी सिंह बैस (संस्थापक, कम ऑन डू इट वूमेन्स ग्रुप) तथा डॉ. लवीना जसवानी (संस्थापिका निदेशिका, स्प्राउट्स स्कूल), अन्नु गुप्ता (संस्थापक, जय जननी संस्थान) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एंकर अपलव ने किया और इसके अलावा अतिथियों में अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट, सुनील कुमार साहू; विश्व रिकॉर्ड धारक, राम सिंह चौहान; बीटीएसएस खेल प्रमुख राजीव झा; वंदना; प्रदीप शुक्ला; ज्योति शर्मा; संयुक्त निदेशक एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मंजू शर्मा; प्राचार्य महाराजा कॉलेज, प्रो. गजेंद्र पॉल सिंह तथा अंतरराष्ट्रीय साइबर विशेषज्ञ बिंदु चौधरी उपस्थित रहे। समारोह में चयनित 250 प्रतिभागियों को मोमेंटो, सम्मान-पत्र, मीडिया प्रमोशन अवसर एवं नेटवर्किंग सेशन के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नारायणा हॉस्पिटल स्वास्थ्य साझेदार के रूप में सक्रिय रहा।






