दिया कुमारी करेंगी ‘प्रोजेक्ट किशोरी’ का शुभारंभ
जयपुर । प्रजना फाउण्डेशन एवं ब्रह्मोस एयरोस्पेस की ओर से महिला माहवारी स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘प्रोजेक्ट किशोरी’ का शुभारंभ शनिवार, 17 अगस्त को शाम 4 बजे राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी। यह कार्यक्रम वैशाली नगर स्थित खण्डेलवाल गर्ल्स कॉलेज के आर.बी. डंगायच सभागार में आयोजित किया जाएगा।
बतौर मुख्य अतिथि दिया कुमारी लाभान्वित महिलाओं को हाईजीन किट का वितरण भी करेंगी। प्रजना फाउण्डेशन की संस्थापक श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि, ब्रह्मोस एयरोस्पेस के साथ मिलकर महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा उन्हें सपोर्ट के लिए यह पहल शुरू की गई है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता वाघटे, उप प्रबंधक ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रा. लि., जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्पेशल सेंटर फोर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज में प्रोफेसर सुश्री आयुषी केतकर, रोहित अस्पताल की निदेशक डॉ. शैलजा जैन भी मौजूद रहेंगी।
हाईजीन किट का वितरण किया जाएगा
श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि, प्रोजेक्ट किशोरी निम्न वर्ग की महिलाओं और बेटियों को हाईजीन सुरक्षा और उससे जुड़े स्वास्थ्य के पहलुओं के प्रति जागरूकता के लिए एक इनीशिएटिव है। इसके तहत महिलाओं में बॉडी हाईजीन के प्रति जागरूकता के लिए राजस्थान के कई हिस्से में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्हें अच्छी क्वालिटी के हाईजीन किट भी वितरित किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत लाभान्वित होने वाला वर्ग वह रहेगा, जिस तक सुविधाएं, जानकारी और जागरूकता पहुंच नहीं पाती।