Home बिजनेस पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस...

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

40
0
Google search engine

नई दिल्ली – पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की हैं, जो 1 मई से 10 मई तक केवल फ्लिपकार्ट और एमेज़ॉन पर उपलब्ध होंगी। इस सेल में ग्राहक अपने पसंदीदा उत्पाद आकर्षक ऑफरों के साथ शानदार मूल्य में खरीद सकेंगे।

पोको एक्स6 प्रो मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 – अल्ट्रा एसओसी द्वारा पॉवर्ड है, जिसका मूल्य 22,999 रुपये है। इसमें 5000 वर्ग मिमी. का वीसी कूलिंग सिस्टम और वाईल्डबूस्ट 2.0 दिया गया है, ताकि गेमिंग के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस मिले। इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करता है, जो बेहतर कलर एवं कॉन्ट्रैस्ट के साथ व्यूईंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का ओआईएस ट्रिपल रियर कैमरा और एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है, जिसकी मदद से यह प्रेसिज़न के साथ शानदार विज़्युअल्स कैप्चर कर सकता है।

पोको एक्स6 17,999 रुपये में उपलब्ध है। यह अपने 6.67’’ के एमोलेड डिस्प्ले और 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ बहुत शानदार विज़्युल्स एवं बेहतरीन व्यूईंग अनुभव प्रदान करता है। यह 20,000 रुपये से कम मूल्य में ये विशेषताएं प्रदान करने वाली एकमात्र डिवाईस है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 मोबाईल प्लेटफॉर्म है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा सुरक्षित है, जो इसे टिकाऊपन और खरोंच से सुरक्षा प्रदान करता है। पोको एक्स6 में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और लंबे समय तक चलने के लिए 5100 एमएएच की बैटरी लगी है।

पोको एक्स6 नियो ब्रांड की स्मार्टफोन लाईनअप में सबसे ज्यादा स्लिम डिज़ाईन पेश करता है। यह केवल 13,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध है। इसमें 6.67 इंच का 120 हर्ट्ज़ एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले है, जो बहुत ही जीवंत कलर्स और शार्प विज़्युअल्स प्रदान करता है। यह दिलचस्प वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए परफेक्ट है। एक्स6 नियो ने अपने 108मेगापिक्सल के ड्युअल एआई कैमरा और 16मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ फोटोग्राफी की सीमाओं को बढ़ा दिया है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर लगा है।

पोको एम6 प्रो 5जी में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर लगा है, जो 4एनएम प्रोसेस टेक्नोलॉजी द्वारा बना है। यह ऑफर में 8999 रुपये में मिल रहा है। यह अपने प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाईन और 6.79 इंच के विशाल डिस्प्ले के साथ व्यूईंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। यह आईपी53 स्प्लैश एवं डस्ट रज़िस्टैंट है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा से इसे टिकाऊपन मिलता है। इसका 50 मेगापिक्सल का प्राईमरी कैमरा शार्प डिटेल्स के साथ हाई रिज़ॉल्यूशन इमेज कैप्चर करता है।

पोको एम6 में सुगम और प्रभावशाली परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर है। यह 7,749 रुपये में उपलब्ध है। पोको एम6 5जी में 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74’’ का डिस्प्ले है, जो व्यूईंग और गेमिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा है। इस फीचर-पैक्ड एंट्री-लेवल 5जी स्मार्टफोन का उद्देश्य 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में पोको की स्थिति को मजबूत बनाना है। यह एक ऐसी डिवाईस है, जो किफायती होने के साथ ही ग्राहकों को इनोवेशन और विश्वसनीयता प्रदान करती है।

पोको सी65 का डिज़ाईन काफी स्लीक और इर्गोनोमिक है। पोको सी65 4जीबी+128जीबी, 6जीबी+128जीबी, और 8जीबी+256जीबी के स्टोरेज विकल्पों में आता है। 8जीबी+256जीबी कॉन्फिगुरेशन में आने वाला यह अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है। इस डिवाईस में मीडियाटेक हेलियो जी85 चिपसेट लगा है। बेहतरीन व्यूईंग अनुभव के लिए इसमें 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 ईंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। पोको सी65 का मूल्य 6,799 रुपये है और इसमें पूरे दिन कनेक्टिविटी के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

पोको सी61 में ग्लास बैक के साथ प्रीमियम डिज़ाईन और फास्ट साईड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका मूल्य 6,499 रुपये है। इसमें 6.71’’ का डॉट ड्रॉप एचडी+ डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ बहुत ही सुंदर विज़्युअल्स प्रदान करता है। इसमें 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन चलती है। साथ ही यह यूएसबी टाईप-सी द्वारा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें ड्युअल कैमरा सिस्टम बहुत ही खूबसूरत फोटो लेता है, तथा मीडियाटेक जी36 चिपसेट द्वारा बहुत ही शक्तिशाली परफॉर्मेंस प्राप्त होती है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here