Home बिजनेस तनाएरा पहली बार साड़ियों पर लेकर आई 40 फीसदी छूट- वित्तीय वर्ष...

तनाएरा पहली बार साड़ियों पर लेकर आई 40 फीसदी छूट- वित्तीय वर्ष 25 में ~30 फीसदी बढ़ोतरी के बाद की यह घोषणा

87 views
0
Google search engine

भारत, 21 जून, 2025: टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने वित्तीय वर्ष 25 में ~30 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की और वित्तीय वर्ष 26 में भी शानदार शुरूआत की है। अपने उपभोक्ताओं को शादी-ब्याह की खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हुए तनाएरा विकास के इन रूझानों को लगातार जारी रखे हुए है। इसी क्रम में ब्राण्ड देश भर में अपनी पहली सेल लेकर आई है, जिसके तहत शुद्ध एवं प्राकृतिक फैब्रिक से बने परिधानों की सभी कैटेगरीज़- साड़ियों, रैडी-टू-वियर एन्सेम्बल्स, अनस्टिच्ड कुर्ता सेट और फेस्टिव लहंगा पर 40 फीसदी तक की छूट की घोषणा की गई है।

देश के 41 शहरों में 80 स्टोर्स के नेटवर्क के साथ तनाएरा ने उपभोक्ताओं के पसंदीदा एथनिक वियर डेस्टिनेशन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बना लिया है। त्योहारों की शुरूआत के साथ इस सेल की घोषणा से उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं प्रमाणित फैब्रिक से बने प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा, ऐसे में वे तनाएरा के विशेष डिज़ाइनों के साथ-साथ बेजोड़ कीमतों पर खरीददारी का भी अनुभव पा सकेंगे।

इस अवसर पर श्री सोमप्रभ कुमार सिंह, चीफ़ सेल्स एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा, ‘‘हम पहली बार इतनी व्यापक रेंज पर छूट के ऑफर लेकर आए हैं, जहां हमारे प्रोडक्ट्स 40 फीसदी तक के डिस्काउन्ट पर उपलब्ध हैं। इस ऑफर के साथ-साथ हमारे उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं समृद्ध प्रोडक्ट्स तो मिलते ही हैं, जिनके लिए तनाएरा को जाना जाता है। प्रमाणित स्रोतों से खरीदे गए हस्तनिर्मित उत्पादों की व्यापक रेंज तथा हर पीस में शुद्धता एवं गुणवत्ता के वादे के साथ हम अपने समझदार उपभोक्ताओं को सही मायनों में खास अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।’

बनारसी, कांजीवरम, जामदानी से लेकर टसर तक ब्राण्ड की हर पेशकश उन कलाकारों को सम्मान देती है, जो भारत की बुनाई की धरोहर को संरक्षित रखे हुए हैं। तनाएरा का हर स्टोर साड़ी प्रशंसकों के लिए स्वर्ग की तरह है, जहां वैडिंग ज़ोन, फेस्टिव एडिट कॉर्नर और रोज़ाना के असेन्शियल्स सभी एक ही छत के नीचे मौजूद हैं। उपभोक्ता अन्य बुनकर समुदायों जैसे सिल्क, कॉटन, इकत, कोटा डोरिया, चंदेरी, माहेश्वरी, साउथ सिल्क, संबलपुरी और वीगन कलेक्शन की शानदार रेंज में से भी खरीददारी कर सकते हैं। गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध तनाएरा शुद्ध ज़री कांजीवरम की असली कारीगरी का सर्टिफिकेट भी देती है और सुनिश्चित करती है कि इसका हर पीस भारत की समृद्ध टेक्सटाईल धरोहर का जश्न मनाए।

उपभोक्ता जयपुर के मालवीय नगर, वैशाली नगर स्थित तनाएरा के शोरूम में इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here