
डिप्टी सीएम, दिया कुमारी रहेगी ग्रीन फिट मैराथन में चीफ गेस्ट, किया मैराथन के पोस्टर का अनावरण
जयपुर में हृदय स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ 28 सितम्बर को ग्रीन फिट मैराथन
दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 26 सितंबर 2025: वर्ल्ड हार्ट डे 28 सितंबर के अवसर पर आयोजित होने वाली ग्रीन फिट मैराथन 2025 के पोस्टर का अनावरण राजस्थान की डिप्टी चीफ मिनिस्टर, दिया कुमारी द्वारा किया गया। उन्होंने आयोजकों और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि दिया कुमारी मैराथन में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगी। मैराथन का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश तथा फिटनेस को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम आयोजक, वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि अनावरण के अवसर पर प्रेसिडेंट, जयपुर व्यापार महासंघ, सुभाष गोयल और सुरेश सैनी भी मौजूद रहे। मैराथन के टाइम्ड रन का फ्लैग ऑफ विद्याधर नगर स्थित सन एंड मून कॉम्प्लेक्स से सुबह 5:30 बजे किया जायेगा। इस मैराथन के माध्यम से हर प्रतिभागी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और हरियाली को संरक्षित रखने का संदेश दिया जाएगा। आयोजक टीम के सदस्यों ने मैराथन की विशेषताओं को माननीय डिप्टी चीफ मिनिस्टर से जानकारी साझा की और जयपुरवासियों से बड़े स्तर पर भागीदारी करने की अपील की। ग्रीन फिट मैराथन स्वास्थ्य, प्रकृति और जागरूकता को एक साथ जोड़ने का प्रयास है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।