Home न्यूज़ Social ट्रेनिंग कैंप किक ऑफ में दिखी एयू जयपुर मैराथन की तैयारियों की...

ट्रेनिंग कैंप किक ऑफ में दिखी एयू जयपुर मैराथन की तैयारियों की झलक

121 views
0
Google search engine

यूथ हॉस्टल में हुआ किक ऑफ ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

16वीं एयू जयपुर मैराथन के लिए ट्रेनिंग ज़ोन लीडर्स के नामों का ऐलान

जयपुर, 29 दिसंबर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग, पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व कॉ पावर्ड बाय आईएनएस सोलर से द्वारा 2 फरवरी को आयोजित होने वाली 16वीं एयू जयपुर मैराथन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को सुबह अमर जवान ज्योति स्थित यूथ हॉस्टल के ओपन एरिया में फिटनेस पार्टी के साथ ट्रेनिंग कैंप किक ऑफ का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत फिटनेस पार्टी और जुम्बा सेशन के साथ हुई। साथ ही साथ शहर में 10 जोन ट्रेनिंग ज़ोन के साथ उनके ट्रेनिंग लीडर्स भी बनाए गए, जहां एयू जयपुर मैराथन की तैयारियां करायी जाएंगी।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एयू जयपुर मैराथन के आयोजक आयोजक पं.सुरेश मिश्रा, आवास फायनेंसियर्स के मार्केटिंग हेड और चीफ ऑफ स्टाफ फिरोज बलसारा, रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया व कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ट्रेनिंग जोन लीडर्स की घोषणा करते हुए ट्रेनिंग जोन के किट वितरित किए।

शहर के 10 जोन में लगेंगे ट्रेनिंग सेशन

मुकेश मिश्रा, सीईओ एयु जयपुर मैराथन ने बताया कि, जयपुर शहर में जल महल, विद्याधर नगर, मानसरोवर, महेश नगर, जगतपुरा, श्याम नगर, वैशाली नगर, जवाहर सर्किल और सेंट्रल पार्क सहित 10 जोन बनाए गए हैं। इन सभी जोन में मैराथन को लेकर तैयारियां करायी जाएगी। ट्रेनिंग कैंप किक ऑफ में सभी ट्रेनिंग ज़ोन लीडर्स के नामों का ऐलान किया गया है।

ये है ट्रेनिंग ज़ोन लीडर्स –

रोहन मिश्रा – जगतपुरा, नरेंद्र कुशवाहा व सुधा खंडेलवाल – श्याम नगर, रेणुका जोशी व पूजा शर्मा – कालवाड़, सरोज शर्मा व गौतम कपूर – जल महल, रुपेंद्र गुप्ता, आशीष गुप्ता व राजेश शर्मा – विद्याधर नगर, राकेश विजय, रेखा विजय, सुनील गौर व अंकित गुप्ता – मानसरोवर, डॉ.सतीश गुप्ता, रचना विजय व उमेश सैनी – महेश नगर, प्रवीण मक्केर व राजेश कुमार – वैशाली नगर, दिनेश चौधरी, विष्णु टांक, प्रदीप यादव, निकिता चौधरी, पूजा भार्गव व रितिका जोशी – जवाहर सर्किल, दिनेश भवनानी, दिनेश सोनी, धर्मेंद्र जैन, स्मिथ बी व निशांत स्वामी – सेंट्रल पार्क।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here