
जयपुर के परिणय जैन बाकलीवाल पहुंचे इंडियन आइडल सीजन 16 के टॉप 30 में
दिव्य राष्ट्र, जयपुर, 24 अक्टूबर 2025। देश के लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ में पिंक सिटी के युवा गायक परिणय जैन बाकलीवाल ने अपनी मधुर आवाज़ और उम्दा प्रस्तुति के साथ टॉप 30 में अपनी जगह बनाकर एक बार फिर जयपुर का मान बढ़ाया है। हाल ही में प्रसारित एपिसोड में उनकी ऊर्जावान परफॉरमेंस ने जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रसिद्ध गायिका व शो की जज श्रेया घोषाल ने उनकी गायकी की सराहना करते हुए कहा कि “उनकी आवाज़ में गहराई और भावनाओं का अद्भुत संतुलन है।” गायन के साथ-साथ परिणय गिटार, की-बोर्ड, ड्रम्स और ढोलक जैसे वाद्ययंत्रों में भी पारंगत हैं। परिणय के दादा राजा बाबू बाकलीवाल बस्सी वाले ने बताया कि संगीत की प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने अपनी मां श्वेता बाकलीवाल और उसके उपरांत डॉ. विजेन्द्र गौतम से शास्त्रीय संगीत सीखा है। जिनेश कुमार जैन ने बताया परिणय रेडियो सिटी जूनियर सुपर सिंगर, जयपुर आइडल और सुर संगम जैसी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुके हैं। वे मुंबई में साउंड इंजीनियरिंग और म्यूजिक प्रोडक्शन की पढ़ाई करते हुए अपना बैंड ‘खोज दी बैंड’ भी चलते हैं। उनके ओरिजिनल सांग्स आपको स्पॉटीफाई, एप्पल म्यूजिक और यूट्यूब पर मिल जाएंगे। परिणय अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और समाज को देते हैं, जिन्होंने हमेशा उनका प्रोत्साहित किया है।



