Home ताजा खबर एएमपीएल 2025 सेमीफाइनल की जंग में रॉयल्स का क्वीन्स और स्टार्स का...

एएमपीएल 2025 सेमीफाइनल की जंग में रॉयल्स का क्वीन्स और स्टार्स का ब्लास्टर्स से मुकाबला

180 views
0
Google search engine

एएमपीएल 2025 सेमीफाइनल की जंग में रॉयल्स का क्वीन्स और स्टार्स का ब्लास्टर्स से मुकाबला

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 27 दिसंबर, 2024। अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में आठवें अग्र महिला क्रिकेट लीग (एएमपीएल-2025) में रोमांचक 42 मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। आयोजन सचिव, भगवान दास मंगल ने बताया कि लीग चरण के अंत में देवी नगर रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया। टोंक रोड स्टार्स ने भी मजबूत खेल दिखाते हुए 8 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। मानसरोवर क्वीन्स और अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स ने 7-7 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर जगह बनाई।

महिला मंत्री शालनी टिक्कीवाल ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में देवी नगर रॉयल्स का सामना मानसरोवर क्वीन्स से होगा। दोनों ही टीमें संतुलित हैं और जीत के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। दूसरे सेमीफाइनल में टोंक रोड स्टार्स और अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स आमने-सामने होंगे। टोंक रोड की टीम ने अब तक के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स ने भी अहम मौकों पर जीत दर्ज की है और वह फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here