Home बिजनेस इस दीपावली, वी अपने सब्सक्राइबर्स के लिए लेकर आए हैं अश्योर्ड रिवॉर्ड्स!

इस दीपावली, वी अपने सब्सक्राइबर्स के लिए लेकर आए हैं अश्योर्ड रिवॉर्ड्स!

56 views
0
Google search engine

जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने, वी ऐप पर रीचार्ज करने वाले अपने उपभोक्ताओं के लिए अश्योर्ड रिवॉर्ड्स की पेशकश के साथ दीपावली के जश्न को और भी खास बना दिया है। इस फेस्टिव बोनांज़ा के तहत वी ऐप पर रीचार्ज करने वाले उपभोक्ता स्पिन द व्हील के लिए क्वालिफाय होंगे और रु 3499 तक के अश्योर्ड रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।

वी उपभोक्ताओं के लिए दीपावली के रिवॉर्ड्स में शामिल हैं 1 जीबी/ 2 जीबी/ 5 जीबी/ 30 जीबी एक्स्ट्रा डेटा, लोकप्रिय ऑनलाईन पोर्टल्स से डिस्काउन्ट कूपन और रु 3499 के सालाना रीचार्ज पैक। उपभोक्ता रीचार्ज करने के बाद 48 घण्टे में एक बार व्हील स्पिन कर, आसान से सवालों के जवाब देकर रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।

ये ऑफर्स एक्सक्लुज़िव रूप से वी ऐप पर 3 नवम्बर 2024 तक उपलब्ध हैं।

इसके अलावा, रीचार्ज करते समय उपभोक्ता अन्य आकर्षक ऑफर्स भी पा सकते हैं जैसे सालाना प्रीपेड पैक पर रु 100 तक का इंस्टेन्ट डिस्काउन्ट और 50 जीबी तक एक्स्ट्रा डेटा, चुनिंदा पैक्स पर अतिरिक्त डेटा और वैलिडिटी!

इन सब के अलावा वी ऐप के माध्यम से वी शॉप पर लोकप्रिय ब्राण्ड वाउचर्स जैसे मिन्त्रा, फ्लिपकार्ट, एमज़ॉन, सोनी लिव आदि पर 25 फीसदी तक का डिस्काउन्ट भी है।

त्योहारों के इस सीज़न वी अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे कम में ज़्यादा का फायदा पा सकें और अपने प्रियजनों के साथ सहज कनेक्टिविटी का आनंद उठाते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here