Home एजुकेशन आईआईटी मंडी के छात्र स्पेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिजिक्स लीग में करेंगे...

आईआईटी मंडी के छात्र स्पेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिजिक्स लीग में करेंगे भागीदारी

31 views
0
Google search engine

मंडी, 14 अप्रैल, 2025: आईआईटी मंडी के लिए एक गर्व का क्षण, जब भौतिकी स्कूल के एम.एससी. फिजिक्स 2023 के छात्र – अनीत कौर, भावना, कुमार आशीष और भानु प्रताप सिंह – को प्लैंक्स 2025 (फिजिक्स लीग एक्रॉस न्यूमेरस कंट्रीज़ फॉर किक-ऐस स्टूडेंट्स) में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 5 मई, 2025 तक स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होगी, जिसकी मेज़बानी ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना (यूएबी) कर रही है।

देशभर की 41 टीमों के बीच हुई कठोर राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया में आईआईएससी, आईआईटीज़ और आईआईएसईआरएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। पूरे भारत से केवल तीन टीमें चयनित हुई हैं, जिनमें आईआईटी मंडी की यह टीम एकमात्र आईआईटी है जो इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई है। इन छात्रों ने इंडियन यंग फिजिसिस्ट्स लीग (आईवाईपीएल) 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अब वे न केवल आईआईटी मंडी बल्कि पूरे भारत का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। यह प्रतियोगिता 25 से अधिक देशों के प्रतिभाशाली अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को एक साथ लाती है।

आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज़ की चेयरपर्सन डॉ. बिंदु राधामणी ने कहा,“हमारे स्कूल के चार छात्रों का प्लैंक्स 2025 के लिए चयन एक सराहनीय उपलब्धि है। इस प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताएं छात्रों के अनुभव और वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान को समृद्ध करेंगी।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमों ने भाग लिया और कठिन फिजिक्स चुनौतियों का सामना किया। प्लैंक्स 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीमों में आईआईटी मंडी शीर्ष दावेदारों में से एक रही। छात्रों ने इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह जताया और कहा कि आईआईटी मंडी का वैश्विक मंच पर प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे लिए प्रतिभा दिखाने और संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अद्भुत अवसर है।”

प्लैंक्स अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी छात्रों की संस्था (आईएपीएस) की प्रमुख वार्षिक प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन पिछले 10 वर्षों से किया जा रहा है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है जो दुनिया भर के प्रतिभाशाली यूजी और पीजी छात्रों को एक मंच पर लाकर भौतिकी की अंतिम प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देता है। इस वर्ष, 25 से अधिक देशों की टीमें इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। यह आयोजन सहयोग, ज्ञानवर्धन और नवाचार के लिए एक अनूठा वातावरण प्रदान करता है।

 

Previous articleआईपीएल वाला संडे
Next articleSamsung Announces Special Offers on Galaxy S25 Ultra in India
Divya Rashtra
ख्यातनाम शिक्षाविद् श्रीबल्लभ शर्मा की प्रेरणा से दैनिक दिव्य राष्ट्र समाचार पत्र समूह की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह जयपुर से दैनिक समाचार पत्र के रुप में प्रकाशित किया जा रहा है और राष्ट्र एवं समाज सुधार की अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है। संपर्क नम्बर:-+91 9660653702, +91 9414050155

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here