Home एजुकेशन आईआईएम सम्बलपुर में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल विशेषज्ञ के साथ वैश्विक लर्निंग पहल...

आईआईएम सम्बलपुर में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल विशेषज्ञ के साथ वैश्विक लर्निंग पहल का आयोजन

16 views
0
Google search engine

सम्बलपुर, 14 अगस्त, 2025: देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक, आईआईएम सम्बलपुर ने 13 और 14 अगस्त को अपने परिसर में हार्वर्ड बिजनेस इम्पैक्ट “टीचिंग विद केसेज़” सेमिनार का आयोजन किया। हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग एजुकेशन के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में आईआईएम सम्बलपुर के संकाय सदस्य और पीएचडी स्कॉलर ने भाग लिया और विश्व-प्रसिद्ध हार्वर्ड केस टीचिंग पद्धति में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस दो दिवसीय सेमिनार में प्रतिभागियों को इंटरैक्टिव चर्चाओं, वास्तविक केस स्टडीज़ और समूह गतिविधियों के माध्यम से हार्वर्ड केस टीचिंग पद्धति का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया। सत्रों में केस-आधारित शिक्षण के अवसरों और चुनौतियों, उपयुक्त प्रश्न तैयार करने की तकनीकों और प्रभावी कक्षा चर्चाओं को संचालित करने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। एक प्रमुख आकर्षण यह रहा कि जेनरेटिव एआई किस प्रकार शिक्षण तैयारी में सहायक हो सकता है — जैसे चर्चा योजनाओं का निर्माण, केस के विभिन्न दृष्टिकोण प्रस्तुत करना और सीखने के परिणामों का आकलन करने हेतु इंटेलिजेंट एनालिटिक्स का उपयोग। संकाय सदस्यों ने यह भी सीखा कि निर्णय-निर्माण में सहयोग से लेकर बेहतर लर्निंग आउटकम के लिए इंटेलिजेंट एनालिटिक्स के उपयोग तक, एआई टूल्स कैसे शिक्षण प्रभावशीलता को बढ़ा सकते हैं। कार्यशाला ने सक्रिय भागीदारी, विचारों के खुले आदान-प्रदान और व्यावहारिक अभ्यासों को प्रोत्साहित किया, जिससे प्रतिभागियों को आज की बदलती दुनिया में पढ़ाने, सीखने और नेतृत्व करने के तरीकों पर पुनर्विचार करने का अवसर मिला।

दो दिवसीय सेमिनार का संचालन हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के थॉमस डी. कैसरली, जूनियर प्रोफेसर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं सीनियर एसोसिएट डीन, एग्जिक्यूटिव एजुकेशन, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन, प्रो. वी.जी. नारायणन ने किया। अन्य टीम सदस्यों में द्विवेश मेहता, डायरेक्टर – साउथ एशिया एंड मिडिल ईस्ट, हायर एजुकेशन, हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग; राहुल रॉय, स्ट्रैटेजिक रिलेशनशिप मैनेजर, हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग; और प्रियम्वदा सरस्वत, सीनियर रिसर्च एंड सेल्स सपोर्ट स्पेशलिस्ट, हार्वर्ड बिजनेस इम्पैक्ट एंटरप्राइज शामिल थे।

उद्घाटन समारोह में अतिथियों और संकाय सदस्यों का स्वागत करते हुए आईआईएम सम्बलपुर के निदेशक, प्रो. महादेव जायसवाल ने कहा, “हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग एजुकेशन के साथ इस सेमिनार की मेजबानी करके हम बेहद उत्साहित हैं, जिससे हमारे संकाय और शोधार्थियों को दुनिया के श्रेष्ठतम विशेषज्ञों से केस-आधारित शिक्षण की औपचारिक पद्धति सीखने का अवसर मिला। आज के युग में एआई एक समान अवसर देने वाला साधन है और यह विचारों का एकीकरण भी करता है। हम सभी एआई द्वारा लाए जा रहे बदलावों से परिचित हैं। एआई और व्यापार जगत में तीव्र बदलाव के इस युग में रचनात्मकता, संस्कृति और व्यापार के मानवीय पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है — ऐसे क्षेत्र, जिन्हें एआई प्रतिस्थापित नहीं कर सकता। एक नए आईआईएम के रूप में, हम अलग तरह से सोचना, अलग तरह से पढ़ाना और अपने विद्यार्थियों को इस बदलती दुनिया में नेतृत्व के लिए तैयार करना चाहते हैं।”

प्रो. वी.जी. नारायणन ने आईआईएम सम्बलपुर के एमबीए विद्यार्थियों, स्टाफ और संकाय सदस्यों को “एआई की दुनिया में व्यापारिक करियर की तैयारी” विषय पर भी संबोधित किया।

सेमिनार का समापन वैलेडिक्ट्री सत्र, प्रमाण पत्र वितरण और समूह फोटोग्राफ के साथ हुआ, जिसने आईआईएम सम्बलपुर और हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग एजुकेशन के बीच विचारों और तकनीकों के सफल आदान-प्रदान को चिह्नित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here