जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ विप्र फाउंडेशन की ओर से देशभर में चल रहे प्रमुख प्रकल्पों के लिए गठित केंद्रीय परियोजना समिति के संयोजक के रूप में जयपुर के नरेंद्र कुमार हर्ष को संयोजक नियुक्त किया हैं। हर्ष के संयोजन वाली इस कमेटी के चेयरमैन महावीर प्रसाद शर्मा—मुंबई को बनाया गया हैं, जबकि समिति में सदस्य के रूप में भी ब्राह्मण समाज की दिग्गज हस्तियां बनवारी लाल सोती—कोलकाता, दिनेश नंदवाना—मुंबई, राधेश्याम रंगा—जोधपुर, जितेंद्र भारद्वाज—सोहना, प्रताप पुरोहित—जैतपुरा को शामिल किया गया हैं। हर्ष विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव भी हैं।