Home ऑटो टाटा मोटर्स ने चंडीगढ़ में अपनी अत्यासधुनिक रजिस्ट र्ड व्हीनकल स्क्रैोपिंग फैसिलिटी...

टाटा मोटर्स ने चंडीगढ़ में अपनी अत्यासधुनिक रजिस्ट र्ड व्हीनकल स्क्रैोपिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया

116 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, नवंबर 2023.

भारत में ऑटोमोबाइल बनाने वाली अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने चंडीगढ़ में अपनी चौथी रजिस्‍टर्ड व्‍हीकल स्‍क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ) का शुभारंभ किया है। कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है। इस फैसिलिटी का नाम ‘Re.Wi.Re – रीसाइकल विद रेस्‍पेक्‍ट’ है, जिसका अनावरण टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर श्री शैलेश चंद्रा ने किया। यह अत्‍याधुनिक फैसिलिटी पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाती है और हर साल सुरक्षित एवं स्‍थायी तरीके से ऐसे 12,000 वाहनों को डिसेम्‍बल कर सकती है, जिनका जीवन खत्‍म हो गया हो। आरवीएसएफ का विकास और परिचालन टाटा मोटर्स की पार्टनर दादा ट्रेडिंग कंपनी करती है और यहाँ यात्री एवं वाणिज्यिक, दोनों वाहनों को स्‍क्रैप करने की क्षमता है, चाहे उनका ब्राण्‍ड कुछ भी हो। यह पर्यावरण-हितैषी पहलों को बढ़ावा देने के लिये कंपनी के विज़न से मेल खाती है। यह उपलब्धि जयपुर, भुवनेश्‍वर और सूरत में टाटा मोटर्स की पिछली तीन आरवीएसएफ की शानदार सफलता के बाद हासिल की गई है।

इस महत्‍वपूर्ण लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक श्री शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘आज हमने एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, क्‍योंकि हमने चंडीगढ़ में स्‍क्रैपेज फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। टाटा मोटर्स ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री के भविष्‍य को आकार देने के लिये नवाचार एवं स्‍थायित्‍व को अपनाने में हमेशा आगे रही है। यह अत्‍याधुनिक सुविधा न सिर्फ जिम्‍मेदारी से उत्‍पादन करने के लिये हमारी अटूट प्रतिबद्धता पर जोर देती है, बल्कि एक ज्‍यादा हरित एवं स्‍वच्‍छ वातावरण बनाने के लिये हमारा समर्पण भी दिखाती है। ऐसी चौथी फैक्‍ट्री की स्‍थापना कार्बन उत्‍सर्जन को कम करने, चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने और रिसाइकल करने की संस्‍कृति तैयार करने के लिये हमारी अटूट लगन को दर्शाती है। हम वाहन मालिकों को उनके पुराने और ज्‍यादा प्रदूषण करने वाले वाहनों को छोड़ देने के लिये प्रोत्‍साहित कर रहे हैं और ज्‍यादा स्‍थायित्‍वपूर्ण भविष्‍य की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं। इस पहल के माध्‍यम से हमें अधिक स्‍वच्‍छ एवं स्‍वस्‍थ धरती के लिये अपने विज़न के अनुरूप नये, ज्‍यादा सुरक्षित एवं ईंधन बचाने वाले वाहनों को अपनाये जाने में तेजी लाने की उम्‍मीद है।’’

अत्‍याधुनिक Re.Wi.Re  फैसिलिटी को सभी ब्राण्‍ड्स के उन यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को डिस्‍मैंटल करने के लिए बनाया गया है, जिनका जीवन खत्‍म हो चुका है और इसमें पर्यावरण के लिये हितैषी पद्धतियों को अपनाने पर ध्‍यान दिया जाएगा। पूरी तरह से डिजिटलाइज्‍ड इस फैसिलिटी में वाणिज्यिक वाहनों एवं यात्री वाहनों के लिये क्रमश: सेल-टाइप और लाइन-टाइप डिस्‍मैंटलिंग की सुविधा है और इसके सभी कार्य बेहद आसानी से तथा कागजरहित होते हैं। इसके अलावा, विभिन्‍न कम्‍पोनेंट्स जैसे कि टायर, बैटरी, ईंधन, तेल, तरल और गैस की सुरक्षित डिस्‍मैंटलिंग के लिये समर्पित स्‍टेशंस है। हर वाहन का सावधानी से दस्‍तावेजीकरण होता है और डिस्‍मैंटलिंग की प्रक्रिया यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों के लिये आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिये डिजाइन की गई है। इस प्रकार डिस्‍मैंटलिंग की प्रक्रिया डिटेल पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देना सुनिश्चित करती है और सारे कम्‍पोनेंट्स के सुरक्षित निपटान की गारंटी देती है, जो कि व्‍हीकल स्‍क्रैपेज पॉलिसी के अनुसार होता है। कुल मिलाकर, Re.Wi.Re  फैसिलिटी ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री में पर्यावरण के अनुकूल पद्धतियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक असाधारण कदम है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here