
सिंगर नावज्योत और ड्रोन शो की प्रस्तुति के साथ हुआ इवेंटस्थान 2025 का आगाज़
दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 2 सितम्बर 2025: फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैने
जर्स (फोरम) द्वारा और ब्लैक रॉक के सहयोग से आयोजित 12वें वार्षिक संस्करण इवेंटस्थान 2025 के पहले दिन फेयरमोंट जयपुर में तकनीक, संगीत और परंपरा का शानदार संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत ओपन नेटवर्किंग सत्र से हुई, जिसमें देशभर से आए 250 से अधिक इवेंट मैनेजर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स ने संवाद और विचार-विमर्श किया। इसके बाद शाम का सबसे आकर्षक पल रहा बॉटलैब का ड्रोन शो जिसमे आसमान पर भारत का नक्शा, फोरम का लोगो, इंवेटस्थान के 12वें संस्करण की आकृति बनाकर सभी को रोमांचित कर दिया। शो की शुरुवात जयपुर की पारंपरिक मेहमाननवाज़ी को दर्शाते हुए “खम्मा घणी” शब्दों से की गयी, जिसे देखकर सभी मेहमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। फोरम अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने कहा कि गौरतलब है कि आईफा की ओर से सब्बास जोज़फ भी इवेंटस्थान 2025 में शामिल हो रहे है और 3 सितम्बर को कार्यक्रम में कीनोट अड्रेस देंगे।
फोरम सेक्रेट्री, अजय चौहान में कहा कि शाम की रौनक को और बढ़ाया जयपुर के लोकप्रिय गायक नावज्योत ने जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ और ऊर्जावान परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। नावज्योत ने अपने ओरिजनल नगमों और बॉलीवुड के कुछ हिट गीत जैसे अनहोले, अन्टिल आई फाउंड यू, मेडले – सोनियो, मेरे बिना, पहले भी मैं, फितूर, ओ सनम, लैला, परेशान, दरिया, दिल से रे, बेवफा, वो लम्हे, काली काली ज़ुल्फ़ों के, ओ ओ जाने जाना, हम्मा हम्मा, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड, इलाही का संगम पेश करते हुए सभी श्रोताओं को थिरकने और झूमने पर मजबूर कर दिया। नावज्योत अहूजा जयपुर के उभरते हुए युवा कलाकार हैं जो अपनी अनोखी गायकी और लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी प्रस्तुति ने इवेंटस्थान 2025 के पहले दिन को और भी यादगार बना दिया और जयपुर के टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का काम किया। इस अनोखे संगम ने इवेंटस्थान 2025 के पहले दिन को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम का दूसरा दिन (3 सितम्बर) और भी रोमांचक सत्रों, प्रस्तुतियों और प्रतिष्ठित फोरम अवॉर्ड्स के साथ जारी रहेगा।