Home Automobile news लंबे समय तक चलने वाले ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन के भविष्य को सशक्त...

लंबे समय तक चलने वाले ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन के भविष्य को सशक्त बना रहा है जीओन

59 views
0
Google search engine

दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/: काबरा एक्सट्रूज़नटेक्निक लिमिटेड का भविष्य टेक्नोलॉजी डिवीज़न, बैटट्रिक्स अब जीओन में बदल गया है। ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन में अग्रणी, जिओन का यह रणनीतिक परिवर्तन, सभी के सतत भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हुए एक विश्वसनीय और सस्ती, स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करके लोगों के जीवन को समर्थ बनाने के अपने मिशन में एक महत्वपूर्ण विकास को लक्ष्य बनाता है। इस ब्रांड का अनावरण प्रदर्शन जीओन बूथ पर भारत मोबिलिटी 2025 के पार्ट के रूप में नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो में किया गया। यह परिवर्तन इंटेलीजेंट ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन द्वारा लोगों के जीवन को जोड़ने की कंपनी के बड़े विज़न को दर्शाता है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉरम की अभी हाल ही के एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत द्वारा 2030 तक एडवांस एनर्जी सॉल्यूशन में हर साल 35 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किए जाने की संभावना है (सोलर या विंड इन्वेस्टमेंट से अतिरिक्त)। सिर्फ बैटरी स्टोरेज में निवेश हर साल 9-10 बिलियन डॉलर तक होना चाहिए। जिओन के मुख्य प्रस्तावों में एडवांस ईवी सोल्यूशंस हैं, जो दोपहिया वाहनों से लेकर कमर्शियल तक अनेक वाहनों के लिए डिज़ाइन किए गए अत्याधुनिक बैटरी पैक प्रदान करते हैं, जिसमें स्वामित्व वाली सेल टेक्नोलॉजी और एडवांस थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम्स शामिल हैं।

जिओन के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आनंद कबरा ने कहा “बैट्रिक्स का जिओन में परिवर्तन हमारे एनर्जी सॉल्यूशन के भविष्य के लिए हमारी साहसिक विज़न का प्रतिनिधित्व करता है,”। “यह विकास केवल नाम बदलने से भी कहीं अधिक है – यह इनोवेशन मैन्युफैक्चरिंग और इंटेलिजेंट ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो एक दीर्घकालिक हरित भविष्य को ऊर्जा प्रदान करेगा।”जिओन की मैन्युफैक्चरिंग श्रेष्ठता के प्रति संकल्प इसकी महत्वाकांक्षी निवेश योजनाओं में प्रतिबिंबित होती है। कंपनी ने अपनी घरेलू विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ने के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किया हैं, जिसमें पुणे के चाकन में एक नई अत्याधुनिक सुविधा भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here