Home एंटरटेनमेंट यशराज फिल्म्स ने सैयारा का अगला गाना ‘धुन’ किया रिलीज़

यशराज फिल्म्स ने सैयारा का अगला गाना ‘धुन’ किया रिलीज़

0

अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी की ड्रीम म्यूजिकल तिकड़ी की हुई वापसी

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘तुम ही हो’ (आशिकी 2) जैसे ऐतिहासिक चार्टबस्टर्स देने वाले अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल तिकड़ी एक बार फिर साथ आई है सैयारा के अगले गाने ‘धुन’ के लिए, जिसे मंगलवार को यशराज फिल्म्स ने रिलीज़ कर दिया है।

मोहित सूरी और मिथुन की शानदार म्यूजिकल जर्नी को दो दशक पूरे हो गए हैं। उनकी साझेदारी 2005 में जहर और कलयुग से शुरू हुई थी। बीते 20 वर्षों में, इस जोड़ी ने मर्डर 2, आशिकी 2, एक विलेन, हमारी अधूरी कहानी, हाफ गर्लफ्रेंड, मलंग और अब सैयारा जैसे आइकॉनिक म्यूजिक एलबम्स पर साथ काम किया है।
जहाँ एक तरफ अरिजीत सिंह को भारत के सबसे महान गायकों में गिना जाता है, वहीं उन्होंने मोहित सूरी की साझेदारी में भी कई अमर गीत दिए हैं, जैसे- तुम ही हो, चाहूँ मैं या ना, हम मर जाएँगे (आशिकी 2), हमदर्द (एक विलेन), हमारी अधूरी कहानी (टाइटल ट्रैक), फिर भी तुमको चाहूँगा (हाफ गर्लफ्रेंड), चल घर चलें (मलंग) और अब धुन (सैयारा)।
सैयारा, एक बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म है, जिसमें प्रेम कहानियों के माहिर दोनों, यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी पहली बार एक साथ आए हैं। फिल्म को अब तक इसकी गहरी रोमांटिक कहानी, प्रभावशाली केमिस्ट्री और नए कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस के लिए लगातार प्रशंसा मिल रही है।
फिल्म के साथ अहान पांडे यशराज फिल्म्स के नए हीरो के रूप में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं अनीत पड्डा, जिन्होंने बिग गर्ल्स डोंट क्राई में अपने अभिनय से कई दर्शकों के दिल जीते, को अगली वाईआरएफ हीरोइन के तौर पर पेश किया गया है।
सैयारा का म्यूजिक एल्बम साल का सबसे बड़ा हिट बन चुका है। अब तक रिलीज़ हुए सभी गाने- सैयारा, जुबिन नौटियाल का बर्बाद, विशाल मिश्रा का तुम हो तो, सचेत-परंपरा का हमसफर, और अब धुन, म्यूजिक चार्ट्स पर धूम मचा रहे हैं।
यशराज फिल्म्स, जो पिछले 50 वर्षों से यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में भारत को कुछ बेहतरीन रोमांटिक फिल्में दे चुका है, और मोहित सूरी, जो इस साल अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे कर रहे हैं, अब 18 जुलाई, 2025 को सैयारा को दुनियाभर में रिलीज़ करने जा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version