Home बिजनेस पायलट पेन इंडिया का गुरुग्राम में पहला फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च

पायलट पेन इंडिया का गुरुग्राम में पहला फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च

0

गुरुग्राम, दिव्यराष्ट्र/- पायलट पेन इंडिया ने गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट में अपने पहले फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया। यह स्टोर भारत में ब्रांड की पहली स्वतंत्र और विशेष रिटेल मौजूदगी है, जो प्रीमियम गुणवत्ता और आधुनिक स्टाइल को एक साथ लेकर आया है।
इस स्टोर के माध्यम से पायलट पेन भारत में अपने लोकप्रिय फ्रिक्शन सीरीज और लग्जरी फाउंटेन पेन जैसे उत्पादों को ग्राहकों के और करीब लाना चाहता है। जापानी तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले लेखन उपकरणों के साथ, कंपनी खास तौर पर छात्रों और युवाओं को एक नया अनुभव देना चाहती है।
इस अवसर पर पायलट पेन (इंडिया) के प्रबंध निदेशक हिरोकी किसाइची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा, “यह हमारा भारत में पहला स्टोर है, जो लेखन से आगे बढ़कर जीवनशैली को एक नई दिशा देगा।”
सेल्स और मार्केटिंग के उपाध्यक्ष जी. पी. श्रीवास्तव ने भी इस नई शुरुआत पर खुशी जताई और कहा, “हम चाहते हैं कि भारत का युवा वर्ग इन प्रीमियम पेन का आनंद उठाए और अपने विचारों से एक उज्ज्वल भविष्य रचे।”
इस मौके पर पायलट पेन के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर एन. के. महापात्रा, ऑपरेशन्स जनरल मैनेजर कपिल कपूर और स्टोर हेड राजीव सिंह भी उपस्थित थे।
पायलट पेन ने संकेत दिया कि यह गुरुग्राम फ्लैगशिप स्टोर भविष्य में अन्य प्रमुख शहरों में नए स्टोर खोलने का मॉडल बनेगा। कंपनी का लक्ष्य है कि वह टियर 1 और टियर 2 शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए और भारत के प्रीमियम लेखन उत्पादों के बाजार में अपनी पहचान को और गहरा करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version