Home Mobile Industry शाओमी इंडिया ने रेडमी 14सी 5जी को बाज़ार में उतारा

शाओमी इंडिया ने रेडमी 14सी 5जी को बाज़ार में उतारा

65 views
0
Google search engine

रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ के लिए ₹1000 करोड़ की शानदार उपलब्धि हासिल की

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ देश के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन एक्स अलॉट ब्रांड, शाओमी इंडिया ने मंगलवार को बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में इनोवेशन के मायने को बदलते हुए, रेडमी 14सी 5जी के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की। रेडमी 14सी भारतीय ग्राहकों की लगातार बदल रही जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है, जिसे अत्याधुनिक फीचर्स और उम्दा परफॉरमेंस के साथ-साथ बिजली की तरह तेज़ 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ की सफलता रेडमी14सी 5जी के लॉन्च को और भी शानदार बनती हैं, जिसने भारत में सिर्फ़ दो हफ़्तों के भीतर ₹1000 करोड़ का राजस्व प्राप्त करके बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है — जो ब्रांड पर ग्राहकों के अटूट भरोसे और प्यार को दर्शाता है। रेडमी 14सी 5जी सही मायने में खूबसूरती और इनोवेशन का बेजोड़ संगम है। इसमें 600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 17.5 सेमी (6.88 इंच) का एचडी+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले लगाया गया है, जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या ब्राउज़िंग के दौरान जीवंत और तल्लीनता से देखने का अनुभव प्रदान करता है। इस डिवाइस में 4एनएम आर्किटेक्चर पर बना स्नैपड्रगन 4 जेन 2 5जी प्रोसेसर लगाया गया है, जो बेहतर कार्यक्षमता और प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। 12जीबी रैम (6जीबी + 6जीबी एक्सटेंडेड) और 128जीबी यू एफ़ एस 2.2 स्टोरेज वाले इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप नेविगेशन को संभालना बेहद आसान है। इसके अलावा, इसका माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट 1टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है, और इस तरह आपको अपनी ज़रूरतों के लिए भरपूर स्पेस की सुविधा मिलती है। रेडमी14सी 5जी 10 जनवरी, 2025 से एमआई.काम, एमेजॉन.इन फ्लिपकार्ट और अधिकृत श्याओमी रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगा और 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और जीबी + 128जीबी वैरिएंट के लिए आई एन आर 11,999 होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here