जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (ऑटोनोमस) में ‘करिकुलम डेवलपमेंट फॉर ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशंस’ विषय पर वर्कशॉप आयोजित की गई। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा के वाइस चांसलर प्रो. एस.के. सिंह इसके मुख्य अतिथि और यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक प्रो. धीरज कुमार पलवलिया विशिष्ट अतिथि थे।
प्रो. सिंह ने ऑटोनोमस इंस्टीट्यूशन के महत्व एवं इसकी भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि नवीन संसाधनों व विकल्पों को एजुकेशन सिस्टम में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऑटोनोमस इंस्टीट्यूशन से नई नीतियां बनाने की अपील की। वर्कशॉप में कई प्रमुख संस्थानों के वरिष्ठ विशेषज्ञों की मौजूदगी रही। इनमें जेकेएलयू—जयपुर के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी, सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी—मुंबई के प्रिंसिपल डॉ. बालचंद्र चौधरी, एलएनएमआईआईटी यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. राहुल बनर्जी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रो—प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता, जेआईईटी यूनिवर्स—जोधपुर के डायरेक्टर डॉ. अविनाश बोरा कुछ प्रमुख नाम थे।
इन वक्ताओं ने ऑटोनोमस इंस्टीट्यूशन के क्षेत्र में होने वाले रिसर्च, नियमों, तरीकों व विकास पर विचार व्यक्त किए। वर्कशॉप में पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर आर्किटेक्ट राहुल सिंघी, प्रिंसिपल डॉ. महेश बुंदेले, वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज धेमला, रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र सोमवंशी, डॉ. अमित गुप्ता एवं अन्य फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित रहे। अंत में वर्कशॉप के संयोजक डॉ. प्रवीण सोनवने द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।