अलवर, दिव्यराष्ट्र/ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की कमेटी फॉर मेंबर्स इन प्रैक्टिसव सीए ब्रांच की ओर से शनिवार को प्रात: 10:00 बजे जीएसटी नोटिस व चैरिटेबल ट्रस्ट पर वर्कशॉप का आयोजन आईसीएआई भवन स्कीम नंबर 8 में किया गया |
ब्रांच चेयरमैन सीए आकाश सिंघल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए नरेश काबरा, सीआईआरसी चेयरमैन आकाश बरगोती, एडवोकेट पंकज घिया थे |
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई | स्वागत भाषण में सीए आकाश सिंघल ने वक्ताओं तथा सभी आगुन्तको का स्वागत किया | कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सीए नरेश काबरा ने धर्मार्थ संस्थाओं के कराधान की अंतर्दृष्टि को उजागर करने के बारे में विस्तार से बताया, एडवोकेट पंकज घिया ने जीएसटी के हाल ही के नोटिस व मुकदमेबाजी के बारे में जानकारी प्रदान की तथा सीआईआरसी चेयरमैन आकाश बरगोती ने सीए प्रैक्टिस में नए अवसरो के बारे में सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी प्रदान की | इस अवसर पर कमेटी फॉर मेंबर्स इन प्रैक्टिस के चेयरमैन सीए रोहित रुवाटिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे |
प्रोग्राम के अंत में ब्रांच के वाईस चेयरमैन सीए जितेन्द्र गुप्ता ने सभी पधारे आगन्तुको को धन्यवाद दिया | सेमिनार का मंच संचालन प्रांशी गुप्ता ने किया | इस कार्यक्रम में सदस्य – सीए अमित अग्रवाल, सीए पुष्प पालावत सहित सीए सदस्यों ने भाग लिया |