जयपुर। दिव्यराष्ट्र/ स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एवं ग्रामोत्थान के आईईईई-एमटीटी छात्र अध्याय के द्वारा ‘मानसिक स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती’ पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमे दैनिक जीवन में मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के महत्व पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण पहलुओं को साझा किया । डॉ. पशुपति नाथ शर्मा, एम.डी. आयुर्वेद, ने पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ आधुनिक मानसिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण को एकीकृत करने पर प्रकाश डाला। प्रतिष्ठित यू.पी.एस.सी. कोच डॉ. निधि चतुर्वेदी, ने तनाव प्रबंधन और मानसिक अनुशासन के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। कॉर्पोरेट सलाहकार श्री धर्मवीर सिंह ने मानसिक लचीलापन बढ़ाने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए और इंटरैक्टिव मनोवैज्ञानिक खेलों के माध्यम से दर्शकों को सक्रिय रूप से शामिल किया। आयोजकों, समन्वयकों और वक्ताओं के सहयोग से इस पहल ने पारंपरिक ज्ञान और नवाचार को एक साथ प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित सभी लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ा।
डॉ. प्रवीण कुमार जैन और डॉ. ललित लाटा ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभी जैन और डॉ. आकृति शर्मा ने किया, तथा छात्र समन्वयक संस्कार चतुर्वेदी, नैनिका अग्रवाल रहे ।