Home एंटरटेनमेंट क्या स्टार परिवार ‘रोमांस की बरसात’ में होस्ट बनकर लौटेगी अनुपमा-अनुज की...

क्या स्टार परिवार ‘रोमांस की बरसात’ में होस्ट बनकर लौटेगी अनुपमा-अनुज की जोड़ी?

22 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ ‘रोमांस की बरसात’ स्पेशल एपिसोड का टीज़र जैसे ही रिलीज़ हुआ, टीवी दुनिया में एक नई हलचल शुरू हो गई है। 13 जुलाई को शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रसारित होने वाले इस खास एपिसोड के हालिया प्रोमो में लगभग हर पॉपुलर ऑन-स्क्रीन जोड़ी जैसे सचिन-साइली, विहान-गौरी, उदय-कथा, अरमान-अभिरा, झांक-ऋषि और प्रेम-राही एक साथ नजर आ रही है। लेकिन एक नाम ऐसा भी है जो अकेले नजर आया और वो है अनुज, जिसे गौरव खन्ना निभा रहे हैं। उनके साथ उनकी जोड़ीदार नजर नहीं आईं। इस बात ने फैंस के बीच सवाल खड़ा कर दिया है क्या यह मौका है टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ी को फिर एक साथ देखने का? अनुपमा यानी रूपाली गांगुली कहां हैं? क्या वो इस खास शाम को अनुज की जोड़ीदार बनकर आएंगी?

टीज़र में अनुज की मौजूदगी तो दिखती है, लेकिन उस जोड़ी के बिना जिसे दर्शक बेहद पसंद करते हैं। ‘रोमांस की बरसात’ में जब हर किसी की चहेती जोड़ियां स्पेशल एंट्री कर रही हैं, तो इस मिसिंग जोड़ी ट्विस्ट ने ये चर्चा तेज़ कर दी है कि गौरव खन्ना आखिर किस रोल में नजर आने वाले हैं। क्या इसका मतलब है कि वो इस बार जोड़ी एक्ट से हटकर होस्ट की भूमिका निभाने जा रहे हैं? या फिर कोई सरप्राइज़ परफॉर्मेंस है, जो अभी सामने नहीं आई है?

अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है* – क्या रूपाली गांगुली गौरव खन्ना के साथ स्टेज पर नजर आएंगी? सोशल मीडिया पर तो फैंस पहले ही कयास लगाने लगे हैं कि इस खास शाम की मेज़बानी ये पसंदीदा जोड़ी साथ में करने वाली है। अगर ऐसा होता है, तो ऑन-स्क्रीन की ये लव्ड जोड़ी एक नए अंदाज़ में साथ लौटेगी। रोमांस से भरी परफॉर्मेंस, मस्ती और कुछ सरप्राइज़ पलों के बीच दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों का दिल जीत सकती है।

क्या वो उनके साथ आएंगी या नहीं? क्या दोनों अपनी होस्टिंग से सबका दिल जीतेंगे या फिर कोई बड़ा ट्विस्ट सामने आएगा? फिलहाल तो यही सवाल सबके मन में है और सबकी निगाहें रोमांस की बारात पर टिकी हैं कि क्या टीवी की ये हिट जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी, वो भी ऐसे अंदाज़ में जैसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here