
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत की प्रमुख टेक-आधारित होम कंस्ट्रक्शन कंपनी, वीहाउस ने जयपुर में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने राजस्थान में पहली बार अपनी सेवाएं देना शुरू किया है, जिससे वीहाउस के संपूर्ण समाधान, जैसे कंस्ट्रक्शन, रेनोवेशन, इंजीनियरिंग सुपरविज़न, पारदर्शी लागत और माईलस्टोन पर आधारित डिलीवरी मॉडल भारत में सबसे तेजी से विकसित होते हुए हाउसिंग बाजारों में से एक, जयपुर में उपलब्ध हो गए हैं। जयपुर में स्वतंत्र घरों की बढ़ती मांग, फैलते शहरी क्षेत्र और आर्टेरियल कॉरिडोर्स पर इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के साथ आवासीय गतिविधि में तेजी आई है, जिससे संगठित और गुणवत्ता पर आधारित कंस्ट्रक्शन की ओर तेजी से बदलाव हुआ है।
इस बारे में श्रीपद नंदीराज, फाउंडर एवं सीईओ, वीहाउस ने कहा, ‘‘जयपुर हमारे लिए मुख्य बाजार है क्योंकि यहाँ पर घर के मालिक क्वालिटी और स्पष्टता को काफी महत्व देते हैं। हमने अपने अनुभव से सीखा है कि कंस्ट्रक्शन केवल टेक्नोलॉजी के बल पर आगे नहीं बढ़ता है, बल्कि यह स्थानीय परिवेश की शक्ति से आगे बढ़ता है। इसलिए किसी शहर में प्रवेश करने से पहले हम पायलट प्रोजेक्ट चलाते हैं, अपने श्रमबल की विश्वसनीयता, सामग्री की उपलब्धता, लागत संरचनाओं और घर के मालिकों की रिसेप्टिविटी का अनुमान लगाते हैं। हम किसी शहर में तभी प्रवेश करते हैं, जब वहाँ कॉन्ट्रैक्टर, सप्लायर और रैगुलेटरी स्पष्टता वीहाउस के मानकों के अनुरूप होते हैं।’’

