Home एंटरटेनमेंट “जैसा है, वैसा ही दिखाएंगे” – नानी ने की ‘द पैराडाइज’ की...

“जैसा है, वैसा ही दिखाएंगे” – नानी ने की ‘द पैराडाइज’ की ‘मैड मैक्स’ से तुलना

29 views
0
Google search engine

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की अगली फिल्म ‘द पैराडाइज’ को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। ये फिल्म ना सिर्फ बड़ी हिट मानी जा रही है, बल्कि फैंस भी इसे लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने नेचुरल स्टार नानी का पहला लुक रिलीज़ किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस ग्रिपिंग वीडियो ने फैंस को इतना इंप्रेस किया कि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच, डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि ‘द पैराडाइज’ 1980 के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दमदार कहानी है, जो समाज में फैले भेदभाव को गहराई से उजागर करती है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे हाशिए पर पड़े समुदाय की है, जिसे उसके हक और पहचान से वंचित कर दिया गया है। लेकिन जब एक अनजान शख्स—जिसे बस “हरामी” कहा जाता है—उनका सहारा बनता है, तो वे अपने हक और नागरिकता की लड़ाई के लिए खड़े हो जाते हैं। फिल्म का अहम संदेश है: “नेता बनने के लिए कोई पहचान जरूरी नहीं होती।” डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने कहा है कि ‘द पैराडाइज’ सरकारी सिस्टम, शोषण और अत्याचार की कड़वी सच्चाई को बिना किसी लाग-लपेट के सामने लाएगी—कुछ ऐसा, जो भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है।

“इस बार हम समाज की सच्चाइयों को धुंधला करने या छिपाने वाले नहीं हैं,” श्रीकांत ओडेला ने कहा, “एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरी कोशिश है कि इसे सबसे असली रूप में दिखाऊं। ‘द पैराडाइज’ उन फिल्मों में से होगी जो बिना किसी झिझक अपनी बात रखेगी। यह पूरी तरह ओरिजिनल, सच्चाई से भरी हुई और दमदार होगी, जिसमें इतनी ताकत होगी कि दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी बात पहुंचा सके।”

डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला, जिन्होंने 2023 में नानी स्टारर दसरा से डेब्यू किया था, अपनी अगली फिल्म ‘द पैराडाइज’ को इंटरनेशनल दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी पहली ही फिल्म ने उन्हें फिलफेयर, सीमा और I आईआई ए ए में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिलाया, और वह ये ट्रिपल क्राउन जीतने वाले पहले डेब्यू डायरेक्टर बने। अब ‘द पैराडाइज’ के जरिए वह एक बेखौफ और सच्ची कहानी को दुनिया के सामने लाने का इरादा रखते हैं।

श्रीकांत ओडेला ने कहा “अगर मेरी 1,000 कोशिशों से दुनिया के किसी कोने में बैठा एक भी इंसान मेरी फिल्म देखे, तो मैं वो सारी कोशिशें करने को तैयार हूं, क्योंकि मेरी ‘द पैराडाइज’ एक ग्लोबल ऑडियंस के लायक है।”

एस.एस. राजामौली की ईगा के लिए इंटरनेशनल पहचान बना चुके नानी, श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में एक ‘बॉय-नेक्स्ट-डोर’ हीरो से कमर्शियल पावरहाउस बन चुके हैं। ‘द पैराडाइज’ में उनका नया अवतार देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।

“यह भारत की मैड मैक्स है, और मैं इसे पूरी ईमानदारी से मानता हूं,” नानी ने ‘द पैराडाइज’ के बारे में कहा। “इस फिल्म का टोन और अंदाज बहुत रॉ और विल्ड होगा, लेकिन उस विल्डनेस के साथ न्याय की एक गहरी कविता भी होगी।”

‘द पैराडाइज’ आठ भाषाओं—हिंदी, तेलुगु, तमिल, अंग्रेजी, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम—में रिलीज़ होने वाली है। ये फिल्म दर्शकों को कुछ अलग और अनोखा दिखाने वाली है, जो सिनेमा के नए पैमाने सेट करेगी। कन्नड़, मलयालम और बंगाली वर्जन की पहली झलक भी जल्द रिलीज़ होगी। अपनी कहानी और यूनिवर्सल अपील की वजह से ये फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी। फिल्म 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here