
दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। वॉल्वो कार इंडिया ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित वॉल्वो ईएक्स30 की कीमतों का एलान कर दिया। यह ब्रांड की सबसे ज्यादा सस्टेनेबल एवं स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार है। 41,00,000 रुपये की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत के साथ ईएक्स30 लक्जरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तक पहुंच को आसान बनाने के लिए तैयार है इस त्योहारी सीजन में वॉल्वो कार इंडिया अपने डीलर्स के साथ मिलकर 19 अक्टूबर, 2025 से पहले प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को 39,99,000 रुपये की विशेष कीमत में ईएक्स30 की बुकिंग का मौका देते हुए खुशियां बांट रही है।
वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ज्योति मल्होत्रा ने कहा, प्री-रिजर्व करने वालों के लिए स्पेशल बेनिफिट के साथ इस शानदार कीमत पर भारतीय बाजार में वॉल्वो ईएक्स30 को पेश करते हुए हम रोमांचित हैं। हमें भरोसा है कि यह मॉडल ऐसे इनोवेटर्स एवं अचीवर्स के नए सेगमेंट के बीच लक्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की अपील को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा, जो पावर, डिजाइन और सस्टेनेबल लक्जरी के प्रशंसक हैं। अपनी आकर्षक परफॉर्मेंस, एक्सटेंडेड रेंज, सॉफिस्टिकेटेड लुक और आसान ऑनरशिप पैकेज की सहूलियत के साथ ईएक्स30 हमारे ग्राहकों को ईवी का एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है।’
यह स्पेशल प्री-रिजर्स कीमत सीमित समय के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। यह कार पांच रंगों में उपलब्ध होगी और इसकी डिलीवरी नवंबर, 2025 के पहले हफ्ते से शुरू की जाएगी।
यह वॉल्वो का तीसरा ईवी मॉडल है, जिसे बेंगलुरु के होसकोटे स्थित कंपनी के संयत्र में असेंबल किया गया है। प्रत्येक ईएक्स30 के साथ स्टैंडर्ड ऑफर के रूप में 11 किलोवाट का एक चार्जर मिलेगा। ईएक्स30 से सस्टेनेबल मोबिलिटी, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और संपूर्ण सुरक्षा को लेकर वॉल्वो की प्रतिबद्धता की झलक दिखती है।