Home एंटरटेनमेंट ‘गुम है किसी के प्यार में’ की वैभवी हंकारे बोलीं

‘गुम है किसी के प्यार में’ की वैभवी हंकारे बोलीं

22 views
0
Google search engine

“होली महासंगम की शूटिंग में खूब मजा आया”

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ स्टार प्लस ने एक बार फिर अपने दर्शकों को एक अनोखी और मजेदार कहानी के साथ बांध लिया है। इस बार चैनल ने त्योहारों और ड्रामा का जो शानदार कॉम्बिनेशन पेश किया है, उसने वाकई दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब जब होली का मौका है, तो स्टार प्लस पर आने वाला होली महासंगम एपिसोड धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बार कहानी में रंग, इमोशंस और जबरदस्त कॉम्पिटिशन का तड़का लगने वाला है, जो इसे और भी मजेदार बना देगा।

वैभवी हंकारे, जो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अहम किरदार निभा रही हैं, ने हाल ही में अपकमिंग एपिसोड को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। होली महासंगम के बारे में बात करते हुए वैभवी ने कहा, “होली महासंगम का प्लॉट काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। होली सेलिब्रेशन के दौरान मेघला और तेजस्विनी के बीच गेम को लेकर जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा। हमने इस महासंगम की शूटिंग के दौरान खूब मजा किया और पॉजिटिव वाइब्स भी महसूस की। इसमें काफी मस्ती, मजा और इमोशंस भरे हुए हैं।”

रंगों का त्योहार होली वैसे तो खुशियों और सेलिब्रेशन का वक्त होता है, लेकिन इस बार ये कॉम्पिटिशन, ड्रामा और इमोशंस का तड़का भी लेकर आएगा। मेघला और तेजस्विनी के बीच गेम के दौरान टकराव और भी तेज हो जाएगा, जिससे माहौल में हाई स्टेक्स और जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। हंकारे के बयान से साफ है कि फैंस को इस महासंगम में जबरदस्त एनर्जी और एक्साइटमेंट देखने को मिलेगी, क्योंकि शूटिंग के दौरान एक्टर्स ने इसे काफी एंजॉय किया है।

मस्ती, गेम्स और गहरे इमोशंस के साथ ये होली स्पेशल एपिसोड दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने वाला है, जो शो के फैंस के लिए एकदम मस्ट-वॉच बनने वाला है। तो देखना न भूलें स्टार प्लस का होली महासंगम इस शुक्रवार, शाम 7 बजे से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here