Home बिजनेस अर्बन बैंक निदेशक मंडल की बैठक सम्पन्न

अर्बन बैंक निदेशक मंडल की बैठक सम्पन्न

101 views
0
Google search engine

ऋण की ब्याज दरों में कमी कर व्यवसाय वृद्धि अभियान में तेजी का निर्णय

चित्तौड़गढ़ , दिव्यराष्ट्र/। चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बैंक चेयरमैन डा. आई एम सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे एक करोड़ तक के व्यवसाय व उद्योग वाहन व आवास ऋण योजनाओं में ब्याज दर में कमी करने के साथ ही व्यवसाय वृद्धि में तेजी लाने की योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए निदेशकों व स्टाफ की सक्रिय भागीदारी के लिए विशेष कार्य योजना को मूर्त रूप दिया गया। . बैंक प्रबंध निदेशक वंदना बजीरानी के अनुसार बैंक उपाध्यक्ष शिव नारायण मांनधना, निदेशक सीए दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर,राधेश्याम आमेरिया,वृद्धि चंद कोठारी, बाल किशन धूत, बाबर मल मीणा,हरीश आहूजा, राजेश काबरा, कल्याणी दीक्षित, सीए दीप्ति सेठिया,हेमंत शर्मा, सीए नितेश सेठिया, प्रबंधन मंडल सदस्य आदित्य सेठिया आदि के सानिध्य में संपन्न बैठक में एक करोड़ तक के व्यवसाय व उद्योग , वाहन व आवास ऋण के लिए प्रभावी ब्याज दर में कमी कर व्यवसाय वृद्धि अभियान में तेजी लाने का निर्णय किया गया। बैठक में बैंक अध्यक्ष डा सेठिया ने सभी निदेशकों व वरिष्ठ स्टाफ जन को एक एक शाखा की विशेष जिम्मेदारी देने के साथ ही प्रत्येक स्टाफ के व्यक्तिगत लक्ष्य तय करने और शाखा स्तर पर ग्राहकों को जोड़ने के विशेष संपर्क अभियान चलाने का निर्णय भी किया गया। बैठक में ऋण स्वीकृतियो के साथ आरबीआई व विभागीय बैठको ऑडिट व अन्य निर्देशों की समयबद्ध अनुपालना, स्टाफ बोनस, दिवाली पूजन, बैंक के व्यवसाय के साथ ओवरड्यूज वसूली व न्यायिक केसेज की समीक्षा सहित आगामी माह में बेगूं शाखा के नवीन परिसर में स्थानांतरण व प्रतापगढ़ शाखा की प्रथम वर्षगांठ पर प्रभावी कार्यक्रम,अन्य शाखाओं में भी विशेष संपर्क अभियान चलाने, ओवरड्यू वसूली में कठोरता आदि सहित कई विषयों पर विशेष निर्णय किए गए। **********
राष्ट्रीय स्तर पर आईटी पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड पर खुशी जताई
बैंक अध्यक्ष डा. सेठिया ने बैठक में बताया की लखनऊ में बैंकिंग फ्रंटियर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन में प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी बैंक के आईटी हेड राकेश दशोरा बैंकिंग सहायक अभिषेक टेलर द्वारा बैंक को आईटी हेड ऑफ द इयर अवार्ड मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बैंकिंग फ्रंटियर परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।।सम्मेलन में प्रबंध निदेशक द्वारा एक सत्र में विषय वक्ता के नाते भागीदारी पर भी ह्लर्ष व्यक्त किया गया। ज्ञात रहे की बैंक ने राष्ट्रीय कृत बैंको के समकक्ष ग्राहकों को संतुष्टि प्रद मोबाइल बैंकिंग आरटीजीएस नेफ्ट, बैंक को आधुनिक तकनीकी से जोड़ कर सभी सुविधाएं प्रधान करने में प्रभावी भूमिका निभाने के फलस्वरूप यह सम्मान प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here