Home हेल्थ न्यूरोसर्जरी पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

न्यूरोसर्जरी पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

0

न्यूरो से संबंधित इस वर्कशॉप में देश विदेश के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन हुए शामिल

ब्रेन सर्जरी के दौरान आने वाली समस्याओं और नई तकनीकियों पर चर्चा*

जयपुर : दिव्यराष्ट्र/नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर द्वारा दो दिवसीय न्यूरोफेस्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह आयोजन न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के सहयोग से जोनल हैंड्स ऑन माइक्रो न्यूरो-सर्जरी और माइक्रोवैस्कुलर कोर्स पर आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को रबर ट्यूब और प्लेसेंटल वाहिकाओं पर सिमुलेशन का प्रशिक्षण दिया गया। यह नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण और अनूठी न्यूरोसर्जिकल वर्कशॉप में से एक है। इस वर्कशाप के माध्यम से देश विदेश के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन ने ब्रेन सर्जरी के क्षेत्र में होने वाली समस्याओं और नई तकनीकियों पर चर्चा की।

नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर के न्यूरो सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. के.के. बंसल ने कहा कि इस वर्कशॉप के माध्यम से हमने उत्तर भारत के उभरते न्यूरोसर्जन को ब्रेन सर्जरी के दौरान माइक्रोस्कोप संचालित करने के तरीकों और माइक्रो इंस्ट्रूमेंट्स हैंडलिंग और देखभाल के बारे में प्रशिक्षित किया है। इसके अलावा कुछ उपकरणों पर चर्चा की गई और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें समझा गया।

देश-विदेश से आए न्यूरो सर्जन ने इस विषय पर अपने विचार रखे। आपातकालीन स्थिति में हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? किन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए और इन आपातकालीन स्थितियों से संबंधित नई तकनीकों पर भी चर्चा की गई। अर्जेंटीना से डॉ. मटियास बाल्डोनसिनी, हैदराबाद से डॉ. सुबोध राजू और नई दिल्ली से डॉ. आशीष सूरी और नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर से डॉ. के. के. बंसल ने अपने अनुभव साझा किए और न्यूरो सर्जनों को प्रशिक्षित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version