बैंगलुरू, दिव्यराष्ट्र/ दोपहिया एवं तिपहिया सेगमेन्ट में अग्रणी विश्वस्तरीय ऑटोनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी अपने प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे की दो उपलब्धियों का जश्न मना रही है- ब्राण्ड की 20वीं सालगिरह और दुनिया भर में 6 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं का भरोसा। आधुनिक रेसिंग टेक्नोलॉजी से बनी और टीवीएस रेसिंग चैम्पियनशिप की वंशावली से प्रेरित टीवीएस अपाचे 60 से अधिक देशों में सबसे तेज़ी से विकसित होते स्पोर्ट्स मोटरसाइकल ब्राण्ड्स में से एक बन चुकी है।
सुदर्शन वेनु, मैनेजिंग डायरेक्टर, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘इस उपलब्धि का श्रेय टीवीएस मोटर परिवार के हर सदस्य को जाता है- इनमें हमारे इंजीनियर, डिज़ाइनर, फैक्टरी टीम, डीलर, आपूर्तिकर्ता और साझेदार सभी शामिल हैं- जो हर दिन इनोवेशन की सीमाओं को पार कर आगे बढ़ते चले जाते हैं। टीवीएस अपाचे ने आधुनिक टेक्नोलॉजी, सटीक इंजीनियरिंग और बेजोड़ परफोर्मेन्स के चलते शानदार सफलता हासिल की है।’
विमल सुंबली, हैड- प्रीमियम बिज़नेस, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे प्रीमियम मोटरसाइक्लिंग में अग्रणी है, जो रेसिंग में उत्कृष्टता और इनोवेशन के हमारे दृष्टिकोण पर आधारित है। पिछले 20 सालों के दौरान अपाचे ने परफोर्मेन्स मोटरसाइक्लिंग को नई परिभाषा दी है और अपाचे ओनर ग्रुप के माध्यम से एक समृद्ध सिस्टम बनाया है। 60 लाख उपभोक्ताओं के आंकड़े को पार करना ब्राण्ड के लिए बड़ी उपलब्धि है, जो सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए कई इनोवेशन्स के साथ उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान कर रहा है।’’