Home बिजनेस ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर ने नए अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के उद्घाटन की घोषणा...

ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर ने नए अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के उद्घाटन की घोषणा की

34 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर, प्लास्टिक पाइप और फिटिंग सेगमेंट में सबसे तेजी से ग्राहकों की पहली पसंद बन रहे ब्रांड ने आज उत्तराखंड के रुड़की में अपने नए अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के उद्घाटन की घोषणा की। इस नए प्लांट की शुरुआत के साथ, प्लांट में ट्रॉयल प्रोडक्शन आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। कंपनी के तीसरे प्लांट के रूप में, यह रणनीतिक विस्तार ट्रूफ्लो के लॉन्गटर्म ग्रोथ की योजना को मजबूत करने और हाई क्वालिटी प्लास्टिक पाइपिंग सॉल्यूशंस की भारत में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन और डेवलप किया गया नया प्लांट है। प्लांट का उद्घाटन सोमानी श्री संदीप सोमानी, चेयरमैन, सोमाना इम्प्रेसा ग्रुप और श्री शाश्वत सोमानी, स्ट्रेटजी हेड, सोमानी इम्प्रेसा ग्रुप ने किया।

श्री राजेश पजनू, सीईओ, ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर लिमिटेड ने कहा कि “रुड़की प्लांट में ट्रायल प्रोडक्शन की शुरुआत हमारी मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन क्षमताओं को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह रणनीतिक विस्तार उत्तर और पश्चिम भारत में हमारे प्रमुख मार्केट्स में हमारे उत्पादों की पैठ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, तथा यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे विस्तृत पाइपिंग सॉल्यूशंस अलग अलग ग्राहकों की अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए आसानी से उपलब्ध हों।”

नए प्लांट के उद्घाटन पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री संदीप सोमानी, चेयरमैन, सोमानी इम्प्रेसा ग्रुप ने कहा कि, “रुड़की प्लांट में ट्रायल प्रोडक्शन की शुरुआत के साथ विस्तारित क्षमता के लिए ग्रुप के विजन को आगे बढ़ते हुए देखकर मुझे गर्व है। संगारेड्डी में अपना पहला प्लांट स्थापित करने के सात साल के भीतर इस महत्वपूर्ण विस्तार को सफलतापूर्वक हासिल करना हमारी टीम के समर्पण और भावना का प्रमाण है। यह नया प्लांट हमारी प्रोडक्शन क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाती है, बेहतर क्वालिटी वाले उत्पाद देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है और भारतीय प्लास्टिक पाइप और फिटिंग बाजार में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांड के रूप में ट्रूफ्लो के नेतृत्व को मजबूत करती है।”

170 करोड़ रुपए के निवेश से निर्मित नया रुड़की प्लांट 12,500 टन प्रति वर्ष (टीपीए) की प्रारंभिक उत्पादन क्षमता को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। प्लांट की स्ट्रेटजिक लोकेशन भारत के उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क और डिस्ट्रीब्यूशन दक्षता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए तैयार है। इस नए प्लांट के खुलने के साथ, मौजूदा संगारेड्डी प्लांट सहित कंपनी की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 80,500 टीपीए तक पहुंच जाएगी, जिससे इसकी कुल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और ऑपरेशनल दायरा और उपलब्धता मजबूत होगी।

नया प्लांट सीपीवीसी, यूपीवीसी और एसडब्ल्यूआर, पीवीसी पाइप और फिटिंग और ओवरहेड वॉटर स्टोरेज टैंक की एक विस्तृत सीरीज़ की प्रोडक्शन करेगा। अपनी उत्पादन क्षमताओं से अलग, नया प्लांट स्थानीय इकोनॉमी में भी योगदान देने के लिए तैयार है और इस क्षेत्र में 200 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा।

ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर के 320 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और 30,000 से अधिक डीलर्स का नेटवर्क देश भर में व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की उपलब्धता सुनिश्चित करता है। अपने नेटवर्क को और मजबूती देने के लिए, कंपनी प्लंबिंग कम्युनिटी के साथ रणनीतिक जुड़ाव के माध्यम से मजबूत बाजार कनेक्शन और ब्रांड रिकॉल को प्रोत्साहित करती है, जिसमें ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म और 100,000 से अधिक प्लंबरों का डेटाबेस शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here