
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: कुछ लड़ाइयाँ बंदूक से नहीं, बुद्धि, चतुराई और रणनीति से लड़ी जाती हैं। जियोहॉटस्टार ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर ‘सलाकार’ का ट्रेलर लॉन्च किया है, जो 8 अगस्त से स्ट्रीम होगी। यह सीरीज़ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक ऐसी गुप्त दुनिया की झलक देती है जहां वफादारी सबसे बड़ा हथियार होती है, खामोशी ही रक्षा है और एक व्यक्ति का बीता हुआ मिशन पूरे देश का भविष्य तय कर सकता है। जहां हर कदम फ़र्ज़ का इम्तिहान है और हर मोड़ धोखे से भरा — ‘सलाकार’ नाम है उन सायों का, जो देश के लिए सोचते हैं, लड़ते हैं और फिर बिना पहचान के खो जाते हैं।
इस श्रृंखला में नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय, मुकेश ऋषि, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, अश्वथ भट्ट और सूर्या शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे।
निर्देशक फारूक कबीर ने कहा, “मैं हमेशा मानता आया हूं कि सच्चाई अक्सर कल्पना से भी ज़्यादा चौंकाने वाली होती है — और खुफिया दुनिया इसकी सबसे बड़ी मिसाल है। ‘सलाकार’ सिर्फ एक सच्ची कहानी पर आधारित थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह भावनाओं, आदर्शों और रिश्तों के उस जाल को भी दिखाती है जो इस दुनिया के भीतर बसते हैं। जियोहॉटस्टार और इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ मिलकर मुझे एक ऐसा सिनेमाई संसार गढ़ने का मौका मिला है जो रोमांच से भरपूर, सच्चा और प्रभावशाली है।”