जयपुर: भारत के प्रमुख डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉपरैंकर्स ने कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए ऑफलाईन सेमिनार ‘उड़ानः एक्सप्लोरिंग करियर्स इन लॉ, मैनेजमेन्ट एण्ड ह्युमेनिटीज़’ पर ऑडिटोरियम मिनी 1, आरआईसी, झालाना डूंगरी, जयपुर में एक सेमिनार आयोजित किया। जहाँ स्पीकर, विशेषज्ञ शिक्षक सुमित ओचानी एवं अपूर्व मल्होत्रा रहे।
सेमिनार के मुख्य पहलुओं में शामिल रहे- स्कूल की परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षा की तैयारी के बीच तालमेल बनाने पर चर्चा; करियर से संबंधित सवालों के हल के लिए विशेषज्ञों की सलाह; प्रवेश परीक्षाओं के लिए सुझाव; प्रवेश परीक्षाओं जैसे क्लैट, आईपीएमएटी, सीयूईटी और अन्य में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी से ज़्यादा अंक लाने के लिए मार्गदर्शन और अनुभवी कोच एवं शिक्षकों के रूझान I
‘‘सेमिनार उड़ान छात्रों को लॉ, मैनेजमेन्ट एवं ह्युमेनिटीज़ में करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा। यह उन्हें प्रवेश परीक्षाओं की बारीकियों, कॉलेज के आवेदनों तथा एकेडमिक यात्रा के दौरान अन्य चुनौतियों को जानने तथा आत्मविश्वास के साथ करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा।’’ श्री गौरव गोयल, सीईओ एवं सह-संस्थापक, टॉपरैंकर्स ने कहा।
जयपुर के साथ- साथ यह सेमिनार का आयोजन देश भर में टॉपरैंकर्स के सेंटरों एवं अन्य प्रथम स्थानों में पर भी हुआ जहाँ छात्रों को लॉ, मैनेजमेन्ट एवं ह्युमेनिटीज़ में करियर के उभरते अवसरों के बारे में बताया गया।
इसके अलावा सेमिनार में हिस्सा लेने वाले छात्र 12वीं कक्षा के बाद विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, एडमिशन की प्रक्रियाओं तथा कॉलेजों एवं युनिवर्सिटियों के लिए आवेदन की दिनांकों के बारे में भी जानकारी दी।
सेमिनार छात्रों को ज़रूरी जानकारी एवं संसाधन उपलब्ध कराया ताकि वे अपने भावी करियर के बारे में सोच-समझ कर फैसला ले सकें। चाहे वे लॉ, मैनेजमेन्ट या ह्युमेनिटीज़ में पढ़ाई करना चाहते हैं या किसी अन्य क्षेत्र में, उड़ान उन्हें हर ज़रूरी सहयोग और मार्गदर्शन दिया ताकि वे अपने चुने हुए करियर में सफलता हासिल कर सकें।
छात्रों को व्यक्तिगत सहयोग प्रदान करने के लिए टॉपरैंकर्स ने 50000 से अधिक छात्रों को काउन्सलिंग, व्यापक मेंटरिंग एवं विशेषज्ञों की सलाह के साथ अकादमिक एवं पेशेवर रूप से सफलता हासिल करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया है।