जयपुर। दिव्यराष्ट्र/ प्रयास संस्थान, चूरू द्वारा हिंदी साहित्य को समर्पित सालाना पुरस्कार समारोह रविवार, तेरह अप्रेल को सूचना केंद्र, चूरू में आयोजित होगा, जिसमें देशभर के ख्यातनाम साहित्यकार शिरकत करेंगे। संस्थान अध्यक्ष और जाने माने साहित्यकार डॉ. दुलाराम सहारण ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार ममता कालिया होंगी, वहीं मुख्य वक्ता नामचीन साहित्यकार भगवानदास मोरवाल, नई दिल्ली होंगे। समारोह की अध्यक्षता झुंझुनू निवासी शिक्षाविद प्रो. घासीराम वर्मा करेंगे।
प्रयास के सचिव कमल शर्मा ने बताया कि समारोह में वर्ष 2008 से प्रारंभ वार्षिक घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार के क्रम में वर्ष 2022 के लिए सवाई माधोपुर के कवि विनोद पदरज को कविता संग्रह ‘आवाज अलग अलग है’ को, 2023 के लिए जयपुर निवासी सुविख्यात कवि गीतकार कृष्ण कल्पित को कविता संग्रह ‘रेख्ते के बीज और अन्य कविताएं’ को तथा 2024 के लिए जयपुर के जितेंद्र भाटिया को कथेतर गद्य कृति ‘कांक्रीट के जंगल में गुम होते शहर’ को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार में प्रत्येक को इक्कावन-इक्कावन हजार रुपये, शॉल, साफा, सम्मानपत्र प्रदान किए जाएंगे।
संस्थान सचिव ने बताया कि समारोह में प्रांत के पैंतीस वर्ष से कम के लेखकों के लिए रूकमणी वर्मा युवा साहित्यकार पुरस्कार के क्रम में वर्ष 2022 के लिए डूंगरपुर के विकासनगर निवासी हर्षिल पाटीदार की काव्य कृति ‘बस इसीलिए’, 2023 के लिए भोजाण-राजगढ की डिंपल राठौड़ की कृति ‘कहीं मेरा जिक्र न था’ तथा 2024 के लिए पीलवा-जयपुर के मेवाराम गुर्जर की काव्यकृति ‘यात्राओं के पदचिह्न’ को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के तहत प्रत्येक को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये, शॉल, साफा, सम्मानपत्र प्रदान किए जाएंगे।