Home Mobile Industry रिलायंस जियो ने जयपुर के श्री बालाजी कॉलेज में अपना पहला ‘मैनेज्ड...

रिलायंस जियो ने जयपुर के श्री बालाजी कॉलेज में अपना पहला ‘मैनेज्ड वाई-फाई’ लॉन्च किया

0

छात्रों और स्टाफ के लिए हाई-स्पीड, सुरक्षित इंटरनेट सेवा अब उपलब्ध

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/: रिलायंस जियो ने मंगलवार को जयपुर के बेनाड़ रोड स्थित श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अपना पहला ‘मैनेज्ड वाई-फाई’ लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों को हाई-स्पीड और पूरे कैंपस में फैली इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जिससे शैक्षणिक वातावरण को डिजिटल रूप से समृद्ध किया जा सके।

उद्घाटन समारोह के दौरान रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, राजस्थान के सीईओ सूरज साहा, स्टेट एंटरप्राइज हेड नितिन गोयल, बालाजी शिक्षा समिति के चेयरमैन भागीरथ पूनिया, मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश पूनिया सहित जियो के वरिष्ठ अधिकारी और कॉलेज के प्रशासनिक लोग उपस्थित रहे।

जियो का मैनेज्ड वाई-फाई सॉल्यूशन कंटेंट फिल्टरिंग, ब्रांडेड पोर्टल के जरिए सशक्त प्रमाणीकरण (ऑथेंटिकेशन), और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ केंद्रीकृत नियंत्रण जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। उन्नत वाई-फाई 6 तकनीक से संचालित यह सेवा तेज गति, कम लेटेंसी और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करती है, जो खासतौर पर शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version