Home न्यूज़ आवासन मंडल की परियोजनाओं में दीपोत्सव पर रोशनी हो … रश्मि...

आवासन मंडल की परियोजनाओं में दीपोत्सव पर रोशनी हो … रश्मि शर्मा

35 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ दीपोत्सव के अवसर पर प्रदेश भर में जारी आवासन मंडल की समस्त परियोजनाओं में स्ट्रीट लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह कहना है आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा का।

डॉ. रश्मि शर्मा ने यह बात बुधवार को आवासन मंडल मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। साथ ही उन्होंने कहा कि मण्डल प्रदेश के सभी अंचलों में आमजन को आवास देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होनें कहा है कि परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरु होने से पहले ही सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की प्रभावी कार्य योजना बनाई जायें। उन्होनें सख्त निर्देश दिये कि अधिकारी/अभियन्ता विकास कार्यो में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही टेस्टिंग लैब में खुद अपने समक्ष सेम्पलस की जांच करवाये। उन्होनें कहा कि निर्माण से आवंटन होने तक प्रत्येक प्रोजेक्ट में संवेदनशीलता से कार्य किया जाये।

डाॅ. शर्मा ने उपयुक्त जमीनों को शीघ्र अवाप्त करने के निर्देश दिए ताकि मण्डल की आवासीय योजनाओं से सभी आमजन लाभान्वित हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थागत संपत्तियों का चिन्हीकरण किया जाये जहाँ आवंटन पश्चात तय समय सीमा के अंदर निर्माण नहीं हुआ है, ऐसी संपत्तियों के निरस्तीकरण की प्रक्रिया तत्काल आरंभ की जाये।

असीम आर्थिक संभावनाओं से लबरेज कोचिंग हब है देश का पहला अनूठा नवाचार – आवासन आयुक्त
जयपुर के प्रताप नगर में बने वर्ल्ड क्लास कोचिंग हब के विकास कार्यों की मंडल आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा लगातार सघन मॉनिटरिंग कर रही हैं। साथ ही कोचिंग संचालकों की ओर से आए सुझावों पर भी तीव्र गति से काम किया जा रहा है।

आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बुधवार को हुई बैठक में कोचिंग हब के विकास कार्यों की समीक्षा भी की। जिसमें कोचिंग संचालकों के साथ बैठक में आए सुझावों पर अब तक हुए काम को लेकर समीक्षा की गई। साथ ही कोचिंग हब में आवंटियों और कोचिंग संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जल्द इंटरेक्शन मीट आयोजित करने के निर्देश दिए । इसी क्रम में आयुक्त ने अधिकारियों को सभी काम समय पर पूरा करने का टारगेट दिया।उन्होंने कहा की इस प्रोजेक्ट को बेहतर से और बेहतर बनाना मण्डल की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि अभियंता पूर्ण समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ आवासों का निर्माण करें। वे निर्मित आवासों के विक्रय का लक्ष्य अविलम्ब प्राप्त कर आमजन को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराएं।

डॉ. शर्मा ने मण्डल की आवासीय योजनाओं का प्रदेशभर में विस्तार करने के उद्देश्य से जिलों में भूमि चिन्हित एवं अवाप्त करने के प्रस्ताव मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अभियंता फील्ड में जाकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनों के प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही, प्रीमियम प्रॉपर्टी के प्रस्ताव भी अविलम्ब तैयार किए जाए।
साथ ही उन्होंने खाली मकानों के शीघ्र ऑक्शन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नवीन आवासीय योजनाओं के संबध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अभियंता जमीन को अवाप्त करने से पहले कोस्ट बेनेफिट अध्ययन सुनिश्चित करें। डॉ. शर्मा ने कहा कि मण्डल भूमि हस्तांतरण की एसओपी बनाकर लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें ।

बैठक में मुख्य अभियंता मुख्यालय डी.एस. मीना ,मुख्य अभियंता-प्रथम अमित अग्रवाल , मुख्य संपदा प्रबंधक प्रवीण अग्रवाल, मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here