Home Tech कंस्ट्रक्शन मशीन की दुनिया बदलने वाली

कंस्ट्रक्शन मशीन की दुनिया बदलने वाली

0

टाटा हिताची ने बाउमा 2025 में पेश की अत्याधुनिक मशीनें

ग्रेटर नोएडा, दिव्यराष्ट्र/ इलेक्ट्रिक इनोवेशन से अपने उद्योग में नए दौर की शुरुआत की। टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंह ने लॉन्च के अवसर पर कहा, ‘‘टाटा-हिताची सबसे पहले ग्राहकों का हित देखती है और अपने उद्योग में छह दशकों से अधिक की विशेषज्ञता रखती है। एक्सकेवेटर सेगमेंट में सीधे ग्राहकों से जुड़ने के मामले में भारत के सबसे बड़े नेटवर्कों में एक टाटा-हिताची का है। कम्पनी का सबसे संपूर्ण पोर्टफोलियो है जिसमें अब बैकहो लोडर और व्हील लोडर तक शामिल हैं, इसलिए हम सबसे अधिक भरोसेमंद वन-स्टॉप सॉल्यूशन हैं।’’

ईएक्स 210एलसी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह इलेक्ट्रिक एक्सकेवेटर हमारी तकनीकी ताकत की मिसाल है और सस्टेनेबल सॉल्यूशन देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम इनोवेशन को पर्यावरण सुरक्षा से जोड़ कर ऐसे समाधान दे रहे हैं जो बाजार की जरूरतों और पर्यावरण की सुरक्षा दोनों जिम्मेदारियांे को बखूबी पूरी करेंगे।’’
इस आयोजन में टाटा हिताची की दूरगामी थीम पर जोर देते हुए श्री सिंह ने कहा, ‘‘बाउमा कॉनएक्सपो 2024 में हमारी भागीदारी राष्ट्र निर्माण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है। यह भावना हमारे कार्य दर्शन में दिखती है – ‘आओ कर्तव्य निभाएं, चलो देश बनाएं’। हमारा यह विजन उद्योग प्रमुखों और आम नागरिकों को मिल कर भारत की प्रगति के लिए काम करने का उत्साह देता है। हम इनोवेशन, जिम्मेदारी और गौरव की साझा भावना के संग एकजुट हैं।”

टाटा हिताची का अपने उच्च मूल्यों के संग सर्कुलर इकोनॉमी सॉल्यूशन देने पर जोर
टाटा हिताची के लिए ईएक्स 210 वैल्यू+ मशीन की यह प्रस्तुति बहुत खुशी की बात है, क्योंकि यह ग्राहकों को उच्च मूल्यों के संग बेहतरीन सॉल्यूशन देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह मशीन सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांतों पर बनी है और पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आपको शानदार और काफी कारगर परफॉर्मेंस देने वाली है। ईएक्स 210 वैल्यू+ में बेजोड़ भरोसा और किफायत के संग टाटा हिताची की वारंटी है, जो इस उद्योग में सर्वप्रमुख रही है। कुल मिला कर हमारे ग्राहक का मन निश्चिंत रहेगा और इस मशीन से काम-काज बेजोड़ मुनाफा देगा।

नई सीईवी-5 की पूरी रेंज़
टाटा हिताची ने विशेष डिज़ाइन में नई पीढ़ी की मशीनों की पूरी रेंज पेश की है जो इस उद्योग की तमाम जरूरतें पूरी करने में सक्षम है। खास पेशकश –
नए सीईवी-5 मॉडल – 3.5-टन पेलोड टीएल340 एच प्राइम, 5-टन पेलोड जैडडब्ल्यू 225 और शिनराय सीईवी-5 प्राइम बैकहो लोडर। ये मशीनें खूबियों की खान हैं – बेहतरीन परफॉर्मेंस, ऑपरेटर की सुरक्षा के लिए रोल ओवर प्रोटेक्शन (आरओपीएस) और फॉलिंग ऑब्जेक्ट प्रोटेक्शन (एफओपीएस) जैसे फीचर, ईंधन की कम खपत और उत्सर्जन के नए मानकों पर तैयार।
प्रदर्शनी में लेटेस्ट एडवांस प्राइम मशीनें
ये सभी काम में कामयाबी और भरोसे के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इस रेंज में जैडएक्सिस 38यू, एनएक्स 50, एनएक्स 80, ईएक्स 130 प्राइम टनल और ईएक्स 350 एलसी प्राइम मॉडल शामिल हैं।
– ईएक्स 130 प्राइम टनल खास कर भारत में टनल निर्माण कार्यों के लिए तैयार किया गया है, जिससे बुनियादी महत्व के प्रोजेक्ट जैसे कनेक्टिविटी, हाइड्रो-इरीगेशन और बिजली उत्पादन को मजबूत आधार मिलेगा।
– ईएक्स 350 एलसी प्राइम – टाटा हिताची रेज़ में इसका लंबे समय से इंतजार था। इससे कार्य विस्तार और कार्य करने की दक्षता नई ऊंचाई पर होगी। उद्योग की उभरती जरूरतें पूरी करने की शक्ति, तत्परता और किफायत सब का सही तालमेल होगा। यह 35-टन का जबरदस्त एक्सकेवेटर है जो अलग-अलग सेगमेंट की जरूरतंे पूरी करने और अलग-अलग काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हर काम में कामयाबी के लिए तैयार यह पावरहाउस मशीन कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास सभी उद्योगों में अव्वल आएगी।
इन एक्सकेवेटरों में एडवांस हाइड्रोलिक सिस्टम, ऑपरेटर को अधिक आराम देने के खास फीचर्स और दमदार इंजीनियरिंग है, ताकि वे कंस्ट्रक्शन उद्योग की कठिनाइयों से आसानी से निपटें।
इस लॉन्च को संपूर्णता देते हुए एनएक्स30, ईएक्स 215 एलसी प्राइम और जैडएक्सिस 220 एलसी अल्ट्रा सहित जाने-माने मॉडलों की पूरी रेंज उपलब्ध है। इन मशीनों के लिए कस्टमाइज्ड अटैचमेंट भी हैं। इस तरह टाटा हिताची का इस उद्योग में लीडरशिप बना रहेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version