जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। संस्कृति युवा संस्था द्वारा एसके फाइनेंस के सहयोग से 21-22 दिसंबर को आयोजित होने वाले चौथे एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट को लेकर तैयारियां जारी है। हेल्थ और वेलनेस के सितारों के इस महाकुंभ में विभिन्न ज्ञानपरक और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
फेस्टिवल के सह-संस्थापक नरिशंत शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि फेस्ट में वर्ल्ड क्लास एक्सपर्ट्स के साथ हेल्थ एंड वैलनेस के सेशंस, कॉपोरेट हेल्थ एंड वैलनेस कॉन्क्लेव, बॉलीवुड सेलेब सेशंस, स्टार्ट वेल स्टार्ट अप फेस्ट, आनंदमय योगा, चैस और आर्म रेसलिंग, किड्स मैराथन, हैल्थ और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन और फूड स्टॉल्स और साहित्य की सुगंध से सराबोर करने वाली मजलिस शाम ए शब्द के साथ महफिल सजेगी। इसी के साथ कबीर बैंड की प्रस्तुति फेस्ट में चार चांद लगाएगी।
इतना ही नहीं फेस्ट में हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में बेहतर कार्य करने वालों को ग्लोबल हेल्थ चैंपियन अवॉर्ड, स्टार्ट अप हेल्थ चैंपियन अवॉर्ड, कॉपोरेट हेल्थ एंड वेलनेस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।