
मुंबई, दिव्यराष्ट्र– द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड (पैन्टोमैथ ग्रुप की कंपनी) ने अपने पहले फ्लेक्सी कैप फंड के लॉन्च की घोषणा की। यह न्यू फंड ऑफर लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार किया गया है। द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड का विश्वास है कि निवेश में फुर्ती, वैज्ञानिक अनुशासन और डिस्ट्रीब्यूटर-प्रथम मॉडल सबसे अहम हैं।
द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड की फाउंडर और एमडी मधु लूनावत ने कहा, “हम प्राइवेट इक्विटी जैसी गहराई से जांच करते हैं और उसी स्तर की मेहनत पब्लिक मार्केट्स में लाते हैं। हमारी कोशिश है कि कंपनियों और सेक्टर्स का गहराई से मूल्यांकन कर, सही समय पर सही जगह निवेश किया जाए।” सीआईओ – इक्विटी, अपर्णा शंकर ने कहा, चांगी और एडजी जैसे फ्रेमवर्क्स को प्राइवेट इक्विटी-स्टाइल चेक्स के साथ जोड़कर, हम नियंत्रित जोखिम के साथ लगातार बेहतर रिटर्न देने का लक्ष्य रखते हैं – निवेश का यही सही तरीका है।”पारंपरिक म्यूचुअल फंड रणनीतियों में जहाँ अक्सर सिर्फ बैलेंस शीट तक सीमित रह जाते हैं, वहीं द वेल्थ कंपनी गहराई में जाकर प्राइवेट इक्विटी जैसी जांच-पड़ताल करती है।” चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर, देबाशीष मोहंती ने कहा, “हम मानते हैं कि भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की रीढ़ हमारे डिस्ट्रीब्यूटर हैं। हमारा उद्देश्य है उन्हें संस्थागत स्तर के उत्पाद देना, जो गहरे शोध और मज़बूत जोखिम प्रबंधन से समर्थित हों, और साथ ही बेहतरीन निष्पादन और पारदर्शी सेवा सुनिश्चित करना।”