
जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ साउथ अमेरिकन पीस यूनिवर्सिटी (डिजिटल यूनिवर्सिटी) और अर्हम चैरिटेबल फाउंडेशन इंडिया की ओर से जयपुर के होटल सरोवर पोर्टिको में भव्य पीएचडी अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई। इसमें विशिष्ट शोध और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए करीब 30 गणमान्य व्यक्तियों को मानद पीएचडी (फिलॉसफी) की उपाधि से सम्मानित किया गया। अभिनेता मनीष बिशला, राजस्थान लॉ यूनिवर्सिटी के अधिवक्ता डॉ. योगेश गुप्ता और गुरुकुल कॉलेज के प्रो. डॉ. अरुण राजोरिया समारोह के मुख्य अतिथि रहे। साथ ही न्यू माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ एजुकेशन की अंजना जैन, डॉ. शिप्रा जैन, श्री साईं इन्फोटेक शिक्षा समिति के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा, 4लीअर नोवा के निदेशक नरेश सिंह, हाईटेक एजुकेशन के निदेशक मनोज कुमार और टेली जेम के निदेशक सुनील गुप्ता भी उपस्थित रहे।
अर्हम चैरिटेबल फाउंडेशन इंडिया के चेयरमैन डॉ. पंकज जैन ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट जज ग्यारसी लाल मीणा, राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निजी सहायक महेंद्र सिंह झाखर, सुनील श्रीवास्तव, तरुण कुमार प्रमाणिक, अशोक कुमार शर्मा, अचल दास, विष्णु कांत, राजेंद्र कुमार शर्मा, गोपेश कुमार, शीशपाल, आशा साहू, भास्कर राव कोट्टे, जगदीश कुमार प्रजापत, जितेंद्र कुमार शुक्ला, नवीन अग्रवाल (डायरेक्टर इन इंडस्ट्रियल), पंकज कुमारी, पूनमा राम सियोल, प्रियंका कंवर शेखावत, राजेश मेनारिया, शेफाली चौधरी, विजय उपाध्याय, विजय पाल बोचालया, सचिन कुमार, संजय कुमार पुंगलिया (डायरेक्टर इन इंडस्ट्रियल), अब्दुल सलाम मोहम्मद नियाज और दिनेश हेमाराम चौधरी को पीएचडी मानद उपाधि प्रदान की गई।





