
बीएसएफ कर्मियों की उपस्थिति में बॉर्डर 2 के सफर का ऐतिहासिक और भावनात्मक पल
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*। बॉर्डर 2 के सफर के सबसे खूबसूरत और भावनात्मक पलों को चिन्हित करते हुए, फिल्म का नया गाना ‘घर कब आओगे’ पहली बार जैसलमेर के ऐतिहासिक लोंगेवाला-तनोट क्षेत्र में लॉन्च किया गया। बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में इस गीत ने जैसे देशभक्ति और गर्व की भावना को प्रत्यक्ष रूप से सामने लाकर रख दिया।
यह शाम सिर्फ एक गीत के लॉन्च तक सीमित नहीं रही, बल्कि बॉर्डर 2 की यात्रा का एक अहम् और यादगार पड़ाव बन गई। देश की सबसे ऐतिहासिक सीमाओं में से एक पर सिनेमा, संगीत और ज़मीनी हकीकत का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया। गीत पहली बार उन जांबाज़ जवानों के बीच सुनाया गया, जो उसी जज़्बे और साहस को जीते हैं, जिसे बॉर्डर 2 पर्दे पर दिखाने जा रही है। यही वजह है कि यह माहौल अपने आप में बेहद भावुक, गर्व से भरा और असरदार बन गया।
गीत के रचनाकारों ने इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मूल संगीत अनु मलिक का है, जिसे मिथुन ने नए अंदाज़ में पेश किया है। मनोज मुंतशिर शुक्ला के नए बोल, जावेद अख्तर की मूल रचना की विरासत को आगे बढ़ाते हैं। ये सभी मिलकर एक ऐसा गाना रचते हैं, जो दिल से जुड़ा हुआ और इंसानी एहसासों से भरा लगता है। यह एक भावनात्मक गीत है, जिससे दर्शक खुद को आसानी से जोड़ पाएँगे। गाने को रूपकुमार राठौर, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसे शानदार गायकों ने अपनी आवाज़ दी है।
इस यादगार गाने को सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। इस मौके पर निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता भी साथ थे। सभी की मौजूदगी ने इस पल की अहमियत और फिल्म से जुड़े सामूहिक जुनून को साफ तौर पर जाहिर किया।
जवानों के बीच जब ‘घर कब आओगे’ पहली बार सुनाया गया, तो उसकी भावनाएँ खुद-ब-खुद और गहरी हो गईं। रेगिस्तान की खुली सरहद पर संगीत की हर धुन दूर तक फैलती चली गई और माहौल गर्व, सम्मान और कृतज्ञता से भर उठा। वहाँ मौजूद हर शख्स के लिए यह सिर्फ एक गीत का लॉन्च नहीं था, बल्कि बॉर्डर 2 की आत्मा, यानि देश से प्रेम, वर्दी में भाईचारा और सेवा की खामोश ताकत को महसूस करने का पल था, जो हर जवान को खास बनाती है।
लोंगेवाला-तनोट में हुआ यह लॉन्च अब बॉर्डर 2 की यात्रा का एक अहम् अध्याय बन चुका है। इस पल ने न सिर्फ फिल्म की गरिमा को और मजबूती दी, बल्कि देशभर के दर्शकों के साथ उसके भावनात्मक जुड़ाव को भी और गहरा कर दिया। यह तो स्पष्ट है कि बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन जज़्बातों की कहानी है, जिनसे हर भारतीय खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता है।
टीम ने इस मौके पर बीएसएफ का दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा कि जवानों की मौजूदगी, अपनापन और देश के लिए उनका अटूट समर्पण उनके लिए सम्मान की बात है। ऐसे भावनात्मक और असरदार माहौल में फिल्म का संगीत साझा करना पूरी टीम के लिए गर्व और भावुकता से भरा अनुभव रहा।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही बॉर्डर 2 में दमदार कलाकारों की टोली नजर आएगी। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने प्रस्तुत किया है, जो जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से निर्मित की गई है। इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं, जबकि निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है। देशभक्ति और साहस की इस बड़ी कहानी के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बॉर्डर 2 फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।



