Home हेल्थ “द पावर ऑफ हर”: मणिपाल हॉस्पिटल्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं...

“द पावर ऑफ हर”: मणिपाल हॉस्पिटल्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया

26 views
0
Google search engine

कोलकाता, दिव्यराष्ट्र/: सदियों से महिलाएँ परिवार, कार्यस्थल और समाज की रीढ़ रही हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य अक्सर जीवन की जिम्मेदारियों के आगे पीछे छूट जाता है। इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, मणिपाल हॉस्पिटल्स ने इस स्थिति को बदलने का एक मजबूत प्रयास किया और महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर केंद्रित एक विशेष पहल की। इस कार्यक्रम में कामकाजी महिलाएँ, महिला एचआर प्रमुख, पुलिस अधिकारी और आईएएस व आईपीएस महिला संघ की प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हुईं। इस अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल्स के विभिन्न इकाइयों के डॉक्टर भी उपस्थित रहे।
“द पावर ऑफ हर” सिर्फ एक थीम नहीं है, यह एक संदेश है कि जब एक महिला सशक्त होती है, तो पूरा समाज आगे बढ़ता है। महिलाएँ करियर, परिवार और सामाजिक अपेक्षाओं के बीच संतुलन बनाए रखती हैं, लेकिन अक्सर वे खुद के स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं दे पातीं। “पावर ऑफ हर” का उद्देश्य महिलाओं को उनकी सेहत, सपनों और आवाज को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करना है। यह उन महिलाओं के साहस को सलाम करने का अवसर है, जिन्होंने संघर्ष किया, सामाजिक बाधाएँ तोड़ीं और नए कीर्तिमान स्थापित किए।
इस कार्यक्रम की शुरुआत एक आपातकालीन जीवनरक्षक बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण के साथ हुई, जिसमें प्रतिभागियों को आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा कौशल प्रदान किए गए। इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा ‘डॉक्टर और मरीज केस स्टडी सत्र’ था, जिसमें मणिपाल हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ डॉक्टरों ने प्रेरणादायक चिकित्सा मामलों को साझा किया। इन मामलों में विशेषज्ञ उपचार और समय पर दी गई चिकित्सा सहायता के माध्यम से जीवन में आए बदलावों की कहानियाँ शामिल थीं। इस सत्र में भाग लेने वाले डॉक्टर थे डॉ. सुतानु हाजरा, वरिष्ठ सलाहकार एवं प्रमुख – ऑर्थोपेडिक्स, मणिपाल हॉस्पिटल, मुकुंदपुर, डॉ. परिजात देब चौधरी, सलाहकार – इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मणिपाल हॉस्पिटल, मुकुंदपुर, डॉ. संचिला तालुकदार, सलाहकार – प्रसूति एवं स्त्री रोग, मणिपाल हॉस्पिटल, मुकुंदपुर, डॉ. पूजा अग्रवाल, सलाहकार – सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (ब्रेस्ट सर्जरी), मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मणिपाल हॉस्पिटल्स ग्रुप, डॉ. अरिंदम पांडे, वरिष्ठ सलाहकार – कार्डियोलॉजी, मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मणिपाल हॉस्पिटल्स ग्रुप, डॉ. अमिताभ घोष, सलाहकार – जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, मणिपाल हॉस्पिटल, ढाकुरिया, डॉ. सस्वती सिन्हा, सलाहकार – क्रिटिकल केयर, मणिपाल हॉस्पिटल, ढाकुरिया, डॉ. इरीना देय, सलाहकार – प्रसूति एवं स्त्री रोग, और डॉ. अंसु सेन, सलाहकार – न्यूरोलॉजी, मणिपाल हॉस्पिटल, साल्ट लेक।
एक विचारशील पैनल चर्चा में विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर मणिपाल हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। इस चर्चा में शामिल विशेषज्ञ थे डॉ. प्रेणा गोयंका, सलाहकार – बाल चिकित्सा एवं नवजात विज्ञान, मणिपाल हॉस्पिटल, साल्ट लेक, डॉ. अभिनिबेश चटर्जी, सलाहकार – प्रसूति एवं स्त्री रोग, मणिपाल हॉस्पिटल, साल्ट लेक, डॉ. संचिला तालुकदार, सलाहकार – प्रसूति एवं स्त्री रोग, मणिपाल हॉस्पिटल, मुकुंदपुर, डॉ. अरुणावा रॉय, वरिष्ठ सलाहकार एवं प्रमुख (स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी
2 / 2
एवं महिला कैंसर पहल), मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मणिपाल हॉस्पिटल्स, डॉ. राजीब बसु, सलाहकार – ऑर्थोपेडिक्स, मणिपाल हॉस्पिटल, ढाकुरिया, और डॉ. सुभासिस रॉय चौधरी, वरिष्ठ सलाहकार – इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मणिपाल हॉस्पिटल, ब्रॉडवे।
चर्चा के दौरान, डॉ. प्रेणा गोयंका ने कहा, “किशोरियों में कैल्शियम और आयरन की कमी एक गंभीर समस्या है। समय पर टीकाकरण और नियमित स्वास्थ्य जांच से उनके दीर्घकालिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाया जा सकता है।” डॉ. अभिनिबेश चटर्जी ने बताया, “किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण चरण है, जहाँ यौन शिक्षा, स्वच्छता और पोषण पर जागरूकता आवश्यक होती है। सही जानकारी से लड़कियाँ भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य निर्णय ले सकती हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here