Home बिजनेस राजेश पावर सर्विसेज का निर्धारित प्राइस बैंड 319-335 रुपये होगा

राजेश पावर सर्विसेज का निर्धारित प्राइस बैंड 319-335 रुपये होगा

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: देश में बिजली के क्षेत्र में सेवाएँ उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक, राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड (“RPSL” या “कंपनी”) ने आज यह घोषणा की है कि, उसका आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सोमवार, 25 नवंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें एंकर निवेशकों वाला हिस्सा शुक्रवार, 22 नवंबर, 2024 को खुलेगा, और यह निर्गम बुधवार, 27 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगा। कंपनी इस निर्गम के माध्यम से 160.5 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और साथ ही BSE SME प्लेटफॉर्म पर कंपनी को सूचीबद्ध कराने का भी लक्ष्य रखा गया है। इस निर्गम के लिए प्रत्येक शेयर का प्राइस बैंड 319-335 रुपये तय किया गया है, तथा इसके लॉट का आकार 400 इक्विटी शेयरों का होगा।

आई.एस.के. एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस प्रस्ताव के लिए इकलौते बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को इस प्रस्ताव का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

इस IPO में 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 27.9 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही इसमें बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से 20 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके अंतर्गत एंकर निवेशकों के लिए 13,36,000 इक्विटी शेयर, मार्केट मेकर के लिए 2,44,000 इक्विटी शेयर, NII हिस्से के लिए 6,91,200 इक्विटी शेयर, निवल QIBs के लिए 9,13,600 इक्विटी शेयर तथा रिटेल (RII) हिस्से के लिए 16,04,800 इक्विटी शेयर आरक्षित किए गए हैं।

कंपनी ने मौजूदा वित्त-वर्ष की पहली छमाही में 27.68 करोड़ रुपये के मुनाफ़े (PAT) के साथ संचालन से 313.05 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है, जबकि इसकी तुलना में वित्त-वर्ष 2024 के दौरान कंपनी ने संचालन से 284.96 करोड़ रुपये का राजस्व और 26.02 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा (PAT) दर्ज किया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version