Home एजुकेशन जीआईआईएस स्मार्ट कैम्पस में अध्ययन करने के लिए हनुमानगढ़ की वैष्णवी जैन...

जीआईआईएस स्मार्ट कैम्पस में अध्ययन करने के लिए हनुमानगढ़ की वैष्णवी जैन ने ग्लोबल सिटिज़न स्कॉलरशिप हासिल की

0

दिव्यराष्ट्र जयपुर: ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) ने अपने प्रतिष्ठित ग्लोबल सिटीज़न स्कॉलरशिप (जीसीएस) के नए प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए एरोसिटी, दिल्ली में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस वर्ष चुने गए 10 असाधारण विद्यार्थियों में हनुमानगढ़ की वैष्णवी जैन भी शामिल हैं, जो अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और नेतृत्व क्षमता के लिए जानी जाती हैं। वैष्णवी अब जीआईआईएस स्मार्ट कैम्पस सिंगापुर में एक परिवर्तनकारी शैक्षणिक यात्रा शुरू करेंगी, जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक (सीनियर सैकिंडरी) शिक्षा के दो महत्वपूर्ण वर्षों (ग्रेड 11 और 12) के लिए ट्यूशन फीस, बोर्डिंग और रहने के खर्च का 100 प्रतिशत कवरेज होगा। कुल खर्च, प्रति विद्यार्थी, दो साल के लिए, 1 करोड़ रुपये होगा, जिसे जीसीएस प्रोग्राम पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा।

ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप के अकादमिक निदेशक श्री प्रमोद त्रिपाठी ने कहा, ’’ग्लोबल सिटीजन स्कॉलरशिप वित्तीय सहायता से कहीं आगे जाती है; यह सपनों को सशक्त बनाती है। हम भविष्य के लीडरों में निवेश कर रहे हैं – ऐसे विद्यार्थी जो दूरदृष्टि, प्रेरणा और प्रतिबद्धता के साथ न केवल अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं बल्कि समाज में सार्थक योगदान भी देना चाहते हैं। हमें ऐसी युवा प्रतिभाओं को सहयोग देने पर गर्व है जो वैश्विक रूप से सोचने और उद्देश्यपूर्ण तरीके से कार्य करने का साहस रखते हैं।’’

वैष्णवी ने कहा, ’’ग्लोबल सिटीजन स्कॉलरशिप ने मुझे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच से कहीं ज्यादा दिया है; इसने मुझे एक उद्देश्य दिया है। मैं अपनी पूरी क्षमता का पता लगाने, सीमाओं को आगे बढ़ाने और दुनिया में सार्थक योगदान देने के लिए खुद को तैयार करने में सक्षम महसूस करती हूँ।’’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version