
– रैंप पर चला खादी का जलवा, छात्रों के डिजाइन ने जीता दिल
– पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम का उत्सव “चरखा 2025- फ्रॉम हैंड टू हार्ट” आयोजित
जयपुर, 17 दिसम्बर:/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में बुधवार को भारत की सांस्कृतिक विरासत, मूल्य और कला से सराबोर कार्यक्रम ‘चरखा-2025 फ्रॉम हैंड टू हार्ट’ आयोजित किया गया। यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ डिजाइन एंड आर्ट्स के इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो और एग्जीबिशन रहे। फैशन शो में मॉडल्स ने तीन अलग—अलग थीम (फाइबर से फैब्रिक, सूर्योदय से सूर्यास्त तथा इंडिगो और डाबू) पर यूनिवर्सिटी के फैशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए आउटफिट्स पहनकर रैंप वॉक किया। फैशन शो के लिए उपयोग में लिया गया फेब्रिक उद्योग मन्दिर आमेर द्वारा उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर अतिथियों के तौर पर डेवलपमेंट कमिश्नर- दिल्ली के रीजनल डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार, डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री एंड काॅमर्स सेंटर की रिटायर्ड जाइंट कमिश्नर शिल्पी आर. पुरोहित, वस्त्र मंत्रालय के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर रजत वर्मा, रॉयल ट्रेजर्स की संस्थापक पद्मिनी कुमारी और उद्योग मंदिर—आमेर के सचिव अशोक कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डिजाइन एंड आर्ट्स के डीन प्रो. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि एग्जीबिशन में फैब्रिक, ज्वेलरी, कॉफी ब्रूइंग, क्रोशिया, खादी, परफ्यूम, कैंडल्स सहित एक दर्जन से ज्यादा उत्पादों की स्टॉल्स लगाई गई। इसमें कई उद्यमियों और कलाकारों ने अपने हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को भी प्रदर्शित किया। फैशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष राहुल मयंक ने बताया कि कार्यक्रम में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कथक डांस की संस्थापक और कथक डांसर डॉ. स्वाति अग्रवाल की टीम की ओर से कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही कालबेलिया नृत्य के लिए मशहूर राजस्थानी लोक नृत्यांगना मीना सपेरा और उनकी टीम ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में कला और फैशन के क्षेत्र मे बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों का भी सम्मान किया गया। आमेर ब्लॉक एंड हैंड क्विल्टिंग के अब्दुल राऊफ, नेचुरल प्रिंटिंग एंड डाबू प्रिंटिंग के दिगम्बर पी. मेडतवाल, अजरक एंड ब्लॉक प्रिंटिंग के लक्ष्मी सी. पीलीया, डाबू प्रिंटिंग के यासीन शाहबुद्दीन, सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग के ब्रज बल्लभ उदयवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रॉयल सोसायटी ऑफ ब्रिटिश स्कल्पचर के सदस्य एंड्रयू हॉर्सफॉल ने यहां मौजूद उद्यमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. मंजरी राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।




