– जैविक, बीज, डेयरी और पशुपालन के पदाधिकारियों का अभ्यास वर्ग सम्पन्न
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय जैविक,बीज, डेयरी और पशुपालन के पदाधिकारियों का अभ्यास वर्ग मंगलवार को सम्पन्न हुआ । भारतीय किसान संघ के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ.लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में प्रदेश भर से सौ से अधिक किसानों ने भाग लिया । इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने कहा है कि हमारे देश की संस्कृति किसानों को सिखाती है कि किसान का स्वयं के विकास के साथ- साथ समाज का भी विकास होना चाहिए..इसलिए हमें समाज को साथ लेकर नेतृत्व करना चाहिए। कुलकर्णी ने कहा कि आज परिवर्तन हो रहा है, इसलिए किसानों को भी परिवर्तन से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है । इस अवसर पर
भारतीय किसान संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मंजू दीक्षित,प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान,प्रदेश महामंत्री तुलछाराम सिवर,जयपुर प्रांत महामंत्री डॉ.सांवरमल सोलेट, प्रदेश प्रचार प्रमुख राजीव दीक्षित आदि मौजूद थे ।