Home बिजनेस तेनाली डबल हॉर्स ग्रुप ने हैदराबाद में शुरू किया ‘मिलेट मार्वल्‍स’ का...

तेनाली डबल हॉर्स ग्रुप ने हैदराबाद में शुरू किया ‘मिलेट मार्वल्‍स’ का नया वेंचर

255 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, हैदराबाद: तेनाली डबल हॉर्स ग्रुप, जो भारत में ब्रांडेड सामानों की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है, ने अपने नए वेंचर मिलेट मार्वल्स को लॉन्‍च किया है। हैदराबाद के पार्क हयात में आयोजित एक कार्यक्रम में अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जेएमडी डॉ. संगीता रेड्डी गारू ने इस नई कंपनी को लॉन्च किया। यह सुपरफूड्स के बढ़ते बाजार में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। मिलट मार्वल्‍स आज के जमाने के सेहत को लेकर जागरूक रहने वाले लोगों के लिए तरह-तरह के मिलेट-बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स पेश करेगा।

मिलेट मार्वल्स शुरू में ग्रेन्‍स, नूडल्स, कुकीज और रेडी-टु-कुक मील्‍स की 4 श्रेणियों में 18 उत्पाद लॉन्च करेगा। इनकी कीमत 95 रुपये प्रति यूनिट से शुरू होगी। जल्द ही यह ब्रांड हेल्थ मिक्स, डायबिटी-फ्रेंडली फूड्स, सूजी(सेमोलिना), पास्ता, हेल्थ फ्लोर्स, नट्स, ऑर्गेनिक लाइंस और फ्रीज़-ड्राइड फ्रूट्स एवं वेजीटेबल्‍स जैसे नए क्षेत्रों में भी विस्तार करेगा।

शुरुआत में यह ब्रांड आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाजारों पर फोकस करेगा, इसके बाद पूरे भारत और अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी देशों जैसे विदेशी बाजारों में विस्‍तार करने की योजना है।

तेनाली डबल हॉर्स ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मोहन श्याम प्रसाद मुनागाला ने कंपनी के मिशन “रूरल टु ग्‍लोबल” पर जोर दिया। उन्होंने इस विस्तार को विकास का एक महत्वपूर्ण आधार बताते हुए कहा कि अगले तीन सालों में हम चाहते हैं कि मिलेट मार्वल्स कंपनी की मौजूदा आय में 5% का योगदान करे।

तेनाली डबल हॉर्स ग्रुप ने 2005 में महज एक उत्पाद – उड़द गोटा के साथ अपनी शुरुआत की थी और जल्द ही ब्रांडेड सामानों में यह अग्रणी कंपनी बन गई। आज यह 500 करोड़ रुपये की फॉर्च्यून कंपनी है, जिसने 12 देशों और 15 राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है। इसके विविध पोर्टफोलियो में शामिल हैं:

  • दालें – ब्रांडेड उड़द गोटा में मार्केट लीडर
  • खाद्य पदार्थ – रेडी-टु-ईट (उड़द लड्डू और मिलेट लड्डू) और रेडी-टु-कुक स्‍नैक्‍स
  • ड्राई फ्रूट्स – काजू के मूल्यवर्धित उत्पादों सहित पूरी रेंज
  • चॉकलेट – शानदार फलों और मेवों के साथ प्रीमियम स्प्रेड और बार्स

अभी कंपनी की मौजूदा आय 535 करोड़ रुपये है और ग्रुप ने अब अगले तीन सालों में चार अंकों में राजस्व पाने का लक्ष्‍य तय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here