Home एंटरटेनमेंट “ताज़ा खबर” सीजन 2 का प्रसारण 27 सितंबर से केवल डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार...

“ताज़ा खबर” सीजन 2 का प्रसारण 27 सितंबर से केवल डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर शुरू होगा

93 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: खम्‍मा घणी! भुवन बाम ऊर्फ वस्‍या ने अपनी दिलकश अदाओं से जयपुर की सड़कों पर धूम मचा दी और गुलाबी शहर को डिज्‍़नीहॉटस्‍टार की ताज़ा खबर का नया हॉटस्पॉट बना दिया! इस भव्य इवेंट ने डिजिटल सेंसेशन भुवन बाम को जयपुर के उनके फैंस के बीच पहुंचायाजहां उन्हें पूरे जयपुर स्टाइल में आइकॉनिक पत्रिका गेट पर एक खास मुलाकात करने का मौका मिला। फैंस ने पारंपरिक स्वागत के साथ ताज़ा खबर सीजन के लिए भुवन बाम का जोरदार स्वागत कियाजिससे यह शाही जगह और भी खास हो गई।

पत्रिका गेट पर 15,000 से ज्यादा लोगों द्वारा रंगारंग स्वागत के बाद भी धमाल जारी रहा। फैंस ने भुवन बाम के लिए ताज़ा खबर के गाने पर एक जोश से भरपूर फ्लैशमॉब भी किया। यह मस्‍ती यहीं खत्म नहीं हुई—भुवन ने मंच संभालाअपने फैंस से बातचीत की और ताज़ा खबर के आने वाले सीजन के बारे में खुलकर बातें की।

भुवन बाम ने एक मजेदार बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे जयपुर हमेशा से बहुत पसंद हैऔर आज डिज्‍़नीहॉटस्‍टार की ताज़ा खबर सीजन 2’ के इवेंट ने इस शहर के प्रति मेरे प्यार को और बढ़ा दिया है। यहाँ मेरे फैंस ने जिस गर्मजोशी और प्यार से स्वागत कियावह मेरे लिए बहुत खास है। मैं बहुत पहले जयपुर आया था और यहाँ की हर चीज़ से प्यार हो गया थाजैसे कि चोखी धानी की थालीलोक नृत्य और यहां की शाही संस्कृति। आज फिर से पत्रिका गेट पर आकर यह सफर और भी खास बन गया है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि वापसी पर ये यादें इतनी खास बन जाएंगीजिन्‍हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। इस शाम को इतना खास बनाने के लिए धन्यवादऐसे पल मुझे याद दिलाते हैं कि मैं अपने काम से इतना प्यार क्यों करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here